Arthgyani
होम > टैक्स (कर) > जीएसटी (GST) > जल्द सस्ते हो सकते हैं दो पहिया वाहन, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिए संकेत

जल्द सस्ते हो सकते हैं दो पहिया वाहन, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिए संकेत

छोटे कारोबारियों और MSME सेक्टर को GST में बड़ी राहत देने के बाद सरकार ने अब ऑटो सेक्टर मुख्यत: दुपहिया वाहन उद्योग को बड़ा तोहफा देने की योजना बना रही है।

कोरोना संकट से उबारने के लिए केंद्र की मोदी सरकार लगातार एक से बढ़कर एक बड़े फैसले ले रही है। छोटे कारोबारियों और MSME सेक्टर को GST में बड़ी राहत देने के बाद सरकार ने अब ऑटो सेक्टर मुख्यत: दुपहिया वाहन उद्योग को बड़ा तोहफा देने की योजना बना रही है, जिसके संकेत खुद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) की बैठक में दिए हैं।

भारतीय उद्योग परिसंघ की बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने स्पष्ट करते हुए कहा, “दो पहिया वाहन ना तो विलासिता का सामान है और ना ही यह अहितकर सामान की श्रेणी में आता है इसलिये इसमें GST संशोधन का मामला बनता है। जिसके संशोधन के मामले को GST Council की बैठक में गौर किया जायेगा।”

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वर्तमान में दोपहिया वाहनों पर 28 फीसदी GST लगता है। गौरतलब है कि पिछले साल ही देश की सबसे बड़ी दुपहिया विनिमार्ता कंपनी हीरो मोटो कार्प ने सरकार से दुपहिया वाहन श्रेणी में GST दर को कम करने की अपील की थी। जिसकी शुरुआत 150 सीसी की बाइक को GST के 18 प्रतिशत स्लैब में लाकर की जा सकती है।

एएमआरजी एंड एससोसिएट्स के सीनियर पार्टनर रजत मोहन ने कहा, “मोटरसाइकिल, मोपेड और मोटर लगी साइकिल पर 28 प्रतिशत की दर से GST लगाया जाता है। जो आज देश के लाखों मध्यमवर्गीय परिवारों की मूलभूत जरूरत बन गई है। लेकिन, इसके बावजूद भी इसे GST दर के मामले में तंबाकू, सिगार, पिस्तौल जैसी लग्जरी और अहितकर वस्तुओं की श्रेणी में रखा गया है।”