महंगाई पर मरहम – LPG के रेट बढे साथ ही सब्सिडी हुई दुगुनी
अभी एक दिन पहले ही सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है।
हर महीने दो महीने में लगातार गैस सिलेंडर के दाम बढ़ रहे हैं। विदित हो कि अभी एक दिन पहले ही सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है और इंडियन ऑयल ने 14.2 किलो वाले सिलिंडर 144.50 रुपये तथा 5 किलो वाले सिलिंडर 52 रुपये महंगा कर दिया। आम जनता को रसोई गैस को लेकर लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
लेकिन ऐसे में केंद्र सरकार ने घरेलू गैस उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए रसोई एलपीजी सिलेंडर पर दी जा रही सब्सिडी को लगभग दोगुना कर दिया है।
दोगुनी होगी अब सब्सिडी
सरकार हर गैस सिलिंडर पर सब्सिडी देती है। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि सरकार ने गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी राशि को लगभग दोगुना कर दिया है। नई सब्सिडी के अनुसार राजधानी दिल्ली में अभी तक प्रति सिलेंडर 153.86 रुपए की सब्सिडी मिलती थी जिसे बढ़ाकर 291.48 रुपए कर दिया गया है। इसी प्रकार से प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत बांटे गए कनेक्शन पर अभी तक 174.86 रुपए प्रति सिलेंडर की सब्सिडी मिलती थी। अब इसे बढ़ाकर 312.48 रुपए प्रति सिलेंडर कर दिया गया है।
विदित हो कि घरेलू उपभोक्ताओं को एक साल में 12 सिलेंडर पर सब्सिडी मिलती है। इससे ज्यादा खरीदने पर बाजार भाव से भुगतान करना होता है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन पाने वालों को अब 175 रुपये की जगह 312 रुपये सब्सिडी मिलेगी। सब्सिडी की राशि बढ़ जाने से कन्ज्यूमर इंटरनैशनल मार्केट में गैस की कीमत में उठापटक से प्रभावित नहीं होंगे।
नई कीमतें
घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलो) बिना सब्सिडी
- दिल्ली – 858.50 रुपये (144.50 रुपये क़ीमत बढ़ी)
- कोलकाता – 896.00 रुपये (149 रुपये क़ीमत बढ़ी)
- मुंबई – 829.50 रुपये (145 रुपये की बढ़ोतरी)
- चेन्नई – 881 रुपये (147 रुपये की बढ़ोतरी)
इंटरनैशनल मार्केट से तय होती है क़ीमत
राजधानी दिल्ली में 14.2 किलो के सिलिंडर की कीमत 858.50 रुपये पर पहुंच गई। घरेलू गैस की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद पूरे देश में सरकार का विरोध शुरू हुआ। जिसके बाद कीमत में अचानक से आई इतनी तेजी को लेकर सरकार की तरफ से बयान जारी किया गया है जिसमे कहा गया कि गैस की कीमत इंटरनैशनल मार्केट के हिसाब से तय होती है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में एलपीजी की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण उसे घरेलू बाजार में कीमतों में बढ़ोतरी करनी पड़ी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में जनवरी 2020 में एलपीजी की कीमत 448 डॉलर प्रति मीट्रिक टन से बढ़कर 567 डॉलर प्रति मीट्रिक टन पर पहुंच गई हैं, जिस कारण उसे कीमत बढ़ाने के लिए मजबूर होना पड़ा है।