Arthgyani
होम > न्यूज > टेक्नोलॉजी > PAYTM ने ट्वीट कर दी जानकारी, जल्द शुरू करने वाली है शेयर ट्रेडिंग

PAYTM ने ट्वीट कर दी जानकारी, जल्द शुरू करने वाली है शेयर ट्रेडिंग

PayTM को सेबी से मिली शेयर ट्रेडिंग करने की अनुमति!

भारत की सबसे तेजी से बढ़ता हुआ डिजिटल पेमेंट सर्विस प्रदाता कंपनी paytm ने अपने दायरे को और बढाने की तैयारी कर ली है| paytm ने ट्वीट कर यह सूचना दी कि वह जल्द ही शेयर ट्रेडिंग के लिए अपने paytm प्लेटफार्म की अनुमति देने वाली है| विदित हो कि paytm डिजिटल सेवा की पहुंच बहुतायात भारतीयों तक है और अगर paytm शेयर ट्रेडिंग सेवाएं सफलतापूर्वक कर पाया तो उम्मीद है की paytm डिजिटल ऐप के भांति ही शेयर ट्रेडिंग भी आम लोगों तक पहुंच पाएगा|

Paytm ने किया टेस्टिंग शुरू  

Paytm मनी ने अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ‘शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के इंतज़ार में हैं! हमारी paytm मनी टीम ने आज से स्टॉक एक्सचेंज के उत्पादों की ऑर्डर पूर्ति, कनेक्टिविटी, आधारभूत सुविधाओं, परिचालन और बहुत सारी सेवाओं की टेस्टिंग शुरू की है| हमें पता है आप बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं! जल्द, बहुत जल्द|’

सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि Paytm के इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म को स्टॉक ब्रोकिंग सर्विसेज शुरू करने के लिए मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) की तरफ से अनुमति मिल गई है| ज्ञात हो की किसी भी तरह के शेयर ट्रेडिंग ब्रोकिंग से संबंधित गतिविधि को शुरू करने के लिए पूर्व में SEBI से अनुमति लेनी अनिवार्य है|

Zerodha के तर्ज पर करेगा काम

Paytm मनी की पहुंच को देखते हुए यह उम्मीद की जाती है कि paytm के शेयर ब्रोकिंग मार्केट में आने से शेयर ट्रेडिंग का विस्तार आम लोगों तक होगा जिससे सामान्यतः वे जुड़ नहीं पाते है| सूत्रों के अनुसार paytm मनी में इक्विटी, कैश सेगमेंट, डेरिवेटिव्स और ETF में ट्रेड करने करने की सहूलियत मिलेगी| वैसे तो paytm ने अभी तक किसी भी तरह की कोई रुपरेखा प्रस्तुत नहीं की है और न ही अपने प्राइसिंग प्लान का ऐलान किया है लेकिन उम्मीद है कि यह डिस्काउंट ब्रोकरेज कैटेगरी में काम करेगा, जिस कैटेगरी में जीरोधा सबसे आगे है|

ज्ञात हो कि बेंगलुरु आधारित डिस्काउंट ब्रोकरेज फर्म जीरोधा भारतीय रिटेल ट्रेडिंग वोल्यूम के 15 प्रतिशत हिस्सेदारी और 15 लाख कस्टमर बेस के साथ देश की सबसे बड़ी रिटेल स्टोकब्रोकर कंपनी है|

पेमेंट लेनदेन को KYC से किया मुक्त 

विदित हो कि हाल ही में paytm ने अपने दायरे में काफी विस्तार किया है और उसकी पहुंच का फायदा भी उसे पर्याप्त मिला है| paytm द्वारा शुरू किए गए गेमिंग प्लेटफार्म ने भी बहुत अच्छी बढ़त बानी है और इसके रजिस्टर्ड यूजर्स की संख्या 4.5 करोड़ से भी पार कर गई है| वैसे ही paytm के द्वारा मनी ट्रान्सफर करने के लिए KYC की अनिवार्यता को भी कंपनी ने सीमित कर दिया है और 10,000 रूपए तक के लेनदेन पर डिजिटल KYC को पर्याप्त माना गया था| साथ ही कंपनी ने पेंशन स्कीम लाने की तैयारी में है इसके लिए पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी के अनुमति के इंतज़ार में है|

सितंबर 2018 से कर रही है म्यूचुअल फंड ऐप का संचालन 

ज्ञात हो कि paytm ने शेयर ट्रेडिंग में कूदने का फैसला तभी कर लिया था जब उसने सितंबर 2018 में अपना म्यूचुअल फंड ऐप शुरू किया था| paytm के इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म पर देशभर में तीस लाख से ज्यादा यूजर्स हैं जो म्यूचुअल फंड सर्विसेज ऑफर करती है| अगले कुछ साल में 250 करोड़ रुपए के इन्वेस्टमेंट के साथ पेटीएम मनी ने पूरी तरह से इन्वेस्टमेंट और वेल्थ मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म बनने का लक्ष्य रखा हुआ है| म्यूच्यूअल फंड में मिली सफलता ने paytm को शेयर ट्रेडिंग में आने के लिए प्रोत्साहित किया| अब जबकि कंपनी ने शेयर ट्रेडिंग के लिए तैयारियां प्रारंभ कर दी है तो paytm का दायरा और भी बढ़ने की उम्मीद है, और उम्मीद है कि paytm ने जिस तरह से आम लोगों को डिजिटल पेमेंट के लिए जागरूक और प्रोत्साहित किया है उसी तरह शेयर ट्रेडिंग के प्रति भी लोगों के नजरिए में विस्तार हो|