Arthgyani
होम > व्यक्तिगत निवेश > Post Office में निवेश का सुनहरा मौका.. अगले महीने बदल सकती हैं ब्याज दरें, देखें वर्तमान Interest Rates

Post Office में निवेश का सुनहरा मौका.. अगले महीने बदल सकती हैं ब्याज दरें, देखें वर्तमान Interest Rates

वर्तमान समय में Post Office को निवेश का सबसे सुरक्षित और अच्छा रिर्टन देने वाला माध्यम माना जाता है।

यदि आपने किसी Post Office स्कीम के तहत उसमें निवेश किया है तो आपके लिए एक जरूरी खबर है। गौरतलब है कि Post Office स्कीम की ब्याज दरों की समीक्षा और बदलाव हर तीन महीने में होते हैं। जिन्हें हर तिमाही की पहली तारीख को उन्हें लागू किया जाता है। वहीं, Post Office की इस तिमाही की समीक्षा जल्द ही होने वाली है। ऐसे में यदि आप एक निवेशक हैं और Post Office की किसी स्कीम पर वर्तमान ब्याज दरों के मुताबिक निवेश करने की सोच रहे हैं तो आपके पास 30 सितंबर तक मौका है। क्योंकि, यदि ब्याज दरें घटती हैं तो वह 1 अक्टूबर 2020 से ही लागू मानी जाएंगी।

वर्तमान समय में Post Office को निवेश का सबसे सुरक्षित और अच्छा रिर्टन देने वाला माध्यम माना जाता है। क्योंकि, बैंक नियमों के मुताब‍िक बैंकों में भी 5 लाख रुपए से अधिक जमा राशि सुरक्षित नहीं है। लेकिन, Post Office में जमा रकम की सुरक्षा की गारंटी भारत सरकार देती है। आपकी जानकारी के लिए बात दें कि Post Office ने वर्तमान में आम नागरिकों के लिए 9 बचत योजनाओं शुरू कर रखी हैं। जिन पर मौजूदा ब्याज दर 7.6 फीसदी सालाना तक है।

Post Office में बैंक की तरह मिलती हैं ये सुविधाएं

बैंक की तरह Post Office में भी तमाम तरह की सुविधाएं आम नागरिकों की दी जाती हैं। जिसमें, Post Office अकाउंट पर चेक की सुविधा, ATM सुविधा, नॉमिनेशन सुविधा, पैसे की ट्रांसफर कराने की सुविधा, Net Banking व Mobile Banking की सुविधा, ऑनलाइन फंड ट्रांसफर की सुविधा भी एक Post Office अकाउंट होल्डर को दी जाती है।

Post Office स्कीम्स पर ये हैं वर्तमान ब्याज दरें

  • Post Office के सेविंग अकाउंट पर 4 फीसदी ब्याज दर।
  • Post Office मासिक आय योजना पर 6.6 फीसदी ब्याज दर।
  • किसान विकास पत्र पर 6.9 फीसदी ब्याज दर।
  • सुकन्या समृद्धि योजना पर 7.6 फीसदी ब्याज दर।
  • वरिष्ठ नागरिक बचत योजना पर 7.4 फीसदी ब्याज दर।

Post Office टाइम डिपॉजिट स्कीम्स पर वर्तमान ब्याज दरें

  • Post Office की एक साल की FD में 5.5 फीसदी ब्याज दर।
  • Post Office की दो साल की FD में 5.5 फीसदी ब्याज दर।
  • Post Office की तीन साल की FD में 5.5 फीसदी ब्याज दर।
  • Post Office की पांच साल की FD में 6.7 फीसदी ब्याज दर।