प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से Free Gas Cylinder पाने का है ये आखिरी मौका, ऐसे करें अप्लाई
केंद्र सरकार की सबसे प्रभावशाली योजनाओं में एक है प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana)।

केंद्र की मोदी सरकार देश के नागरिकों की बुनियादी सुविधाओं को पूरा करने के लिए लगातार योजनाएं बना रही है। साथ ही नागरिकों की जरूरत को पूरा करने लिए प्रतिबद्ध होकर काम कर रही है। केंद्र सरकार की सबसे प्रभावशाली योजनाओं में एक है प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana)। इस योजना की शुरूवात 1 मई 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “स्वच्छ ईंधन, बेहतर जीवन” के नारे के साथ की थी। इस योजना के तहत जरूरतमंदों को फ्री गैस सिलेंडर दिया जाता है।
जल्द ही पूरी होने वाली है PMUY
यदि आप PMUY के तहत Free Gas Cylinder पाना चाहते हैं तो इस योजना की वेबसाइड में जाकर जल्द अप्लाई करें। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि PMUY को जब शुरू किया गया था, तब इसके पूरे होने की समय सीमा को भी तय कर दिया गया था। लेकिन, बढ़ते कोरोना सकंट के चलते इस योजना को सितंबर 2020 तक के लिए बढ़ा दिया गया था। हालांकि, अब इस महीने यानी सितंबर में यह योजना पूरी होने जा रही है, जिसके चलते अब Free Gas Cylinder नहीं दिए जा सकेंगे।
इनको मिलेगा Free Gas Cylinder
PMUY का लाभ केवल 18 से अधिक उम्र की महिलाएं ही ले सकती हैं। गरीब रेखा के नीचे रहने वाले लोगों के साथ इसका लाभ सामान्य कामकाजी महिलाएं भी ले सकती हैं। एक परिवार से केवल एक महिला को ही इस योजना का फायदा मिलेगा। PMUY के अंतर्गत सिलेंडर के लिए सब्सिडी दी जाएगी, जो सीधे बैंक खाते में आएगी।
Free Gas Cylinder पाने के लिए जरूरी दस्तावेज
- वोटर आईडी, आधार कार्ड आदि जैसे पहचान प्रमाण पत्र।
- बीपीएल राशन कार्ड, प्रमाणित बीपीएल कार्ड (पंचायत और नगर पंचायत द्वारा)
- पासपोर्ट साइज फोटो।
- बैंक अकाउंट डिटेल
Free Gas Cylinder पाने के लिए ऐसे करें आवेदन
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana के तहत Free Gas Cylinder पाने और इसका लाभ लेने के लिए किसी नजदीकी एलपीजी केंद्र में जाकर एक केवाईसी फॉर्म जमा करना होगा। वहां जाकर ऊपर दिए गए जरूरी दस्तावेज जमा करना होगा। साथ ही फॉर्म में ये भी बताना पड़ेगा कि कौन सा सिलेंडर आपके लिए ठीक रहेगा। 5 किलो का छोटा या 14.2 किलो का बड़ा सिलेंडर। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के कुछ दिनों बाद Free Gas Cylinder लाभार्थी को इश्यू कर दिया जाएगा।