Arthgyani
होम > न्यूज > इंडिया ट्रैवल मार्ट

पर्यटन विकल्पों को एक मंच पर रखने की तैयारी – इंडिया ट्रैवल मार्ट

इंडिया ट्रैवल मार्ट की प्रदर्शनी शुक्रवार से गोवा में शुरू होगी।

समूचे देश की सांस्कृतिक छटा और पर्यटन विकल्पों को एक मंच ‘इंडिया ट्रेवल मार्ट’ पर रख, भारत के विभिन्न प्रदेंशों के पर्यटन विभागों व संबंधित ट्रेवल इंडस्ट्री की दो दिवसीय प्रदर्शनी शुक्रवार से गोवा में शुरू हो रही है। इस ट्रेवल मार्ट में हर राज्य का पर्यटन विभाग व टूर एंड ट्रेवल एजेंसियां अपने राज्य के पर्यटन स्थलों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शामिल होती हैं।

विभिन्न आकर्षक पैकेज

समाचार एजेंसी से साझा की गयी ख़बरों के अनुसार आयोजकों ने यह जानकारी दी है कि इसमें यात्रियों को आकर्षक पैकेज और अनूठे पर्यटन स्थल की जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम के एक प्रवक्ता ने कहा कि इस दो दिवसीय कार्यक्रम का उद्देश्य यात्रियों के लिए यात्रा को और अधिक मनोरंजक तथा परेशानी मुक्त बनाना है। साथ ही विभिन्न माध्यमों के बारे में जानकारी देना है जो यात्रा के दौरान उनकी मदद कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शनी यात्रियों को विभिन्न आकर्षक पैकेज और अनूठे पर्यटन स्थलों की जानकारी भी देगा। कई ट्रेवल ऑपरेटर्स देश और विदेश के कई टू-अर पैकेज प्रदान कर रहा है। देश के विभिन्न हिस्सों से आई टूर एंड ट्रेवल एजेंसियां कुछ विशेष पैकेज लेकर आती हैं जिनमें बुकिंग करवाने पर विशेष छूट का भी प्रावधान होता है।

पर्यटन के विविध क्षेत्र 

विदित हो कि पर्यटन विभाग ने हाल ही में नई योजनाओं शुरू की है, जिसमें हॉट ऐयर बैलून राइड्स, मुंबई से गोवा तक का डोमेस्टिक क्रूज, ई-बाईकस, हिप्प ऑन- हिप्प ऑफ और पुर्तगाल के समय का बना वर्तमान राजभवन को लोगों के दर्शन आदि शामिल है। वहीं दूसरी ओर पश्चिमी बंगाल विश्व के सबसे बड़े मैनग्रूव फोरेस्ट डेल्टा-सुंदरवन के जंगलों में पर्यटकों को आमंत्रित करता है। बंगाल से ही सटे बिहार भी पर्यटन में अपनी धर्म निरपेक्षता की मिसाल कायम किए हुए हैं। पटना साहिब में सिखों के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन प्रकाशोत्सव से लेकर बौद्ध गया में विश्व भर बौद्ध धर्म के आयोजन-कालच्रक की आपार सफलता के बाद पर्यटन विभाग ऐसे अन्य अगामी आयोजनो को लेकर उत्साहित है और वर्ष भर पर्यटकों को आमंत्रित करता है।