Arthgyani
होम > न्यूज > ओडिशा सरकार

1,600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी – ओडिशा सरकार

खाद्य प्रसंस्करण, पर्यटन और इस्पात आदि क्षेत्र के परियोजनाओं को मिली मंजूरी।

कल वृहस्पतिवार को ओडिशा सरकार ने बीते कई महीनो से लम्वित कई क्षेत्रों की भावी परियोजनाओं को मंजूरी दे दी। लगभग 1,600 करोड़ रुपये से अधिक की निवेश वाली परियोजनाओं में कई क्षेत्र शामिल हैं जैसे खाद्य प्रसंस्करण, पर्यटन और इस्पात आदि जिसे ओडिशा सरकार ने मंजूर किया है। मामले से जुड़े अधिकारियों ने बताया है कि इन परियोजनाओ से रोजगार के 1,450 अवसर सृजित हो सकते हैं। रोजगार के बढ़ने से ओडिशा के संबंधित क्षेत्रों के नागरिकों का आम जीवन स्तर भी सुधरेगा।

समाचार एजेंसी से ली गयी ख़बरों के अनुसार अधिकारियों ने कहा कि मुख्य सचिव ए.के.त्रिपाठी की अध्यक्षता वाले राज्य स्तरीय एकल खिड़की मंजूरी प्राधिकरण ने इन परियोजनाओं को बृहस्पतिवार को मंजूरी दी। प्राधिकरण ने टाटा ग्लोबल बेवरेजेज लिमिटेड की 36 हजार मीट्रिक टन की सालाना क्षमता वाले चाय ब्लेंडिंग व पैकेजिंग संयंत्र तथा रुणाया मेटसोर्स की कोल-टार-पिच इकाई समेत आठ नियोजित परियोजनाओं को मंजूरी दी। अधिकारियों ने बताया कि पर्यटन क्षेत्र में एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स लिमिटेड और कामत होटल्स (इंडिया) लिमिटेड के विस्तार कार्यों को भी मंजूरी दी गयी।

मुख्य बिंदु 

  • ओडिशा सरकार ने लगभग 1,600 करोड़ रुपये से अधिक की निवेश वाली परियोजनाओंको दी मंजूरी
  • इन परियोजनाओं में खाद्य प्रसंस्करण, पर्यटन और इस्पात आदि क्षेत्र शामिल हैं
  • प्राधिकरण ने टाटा ग्लोबल बेवरेजेज लिमिटेड चाय ब्लेंडिंग व पैकेजिंग संयंत्र को मंजूरी दी।
  • रुणाया मेटसोर्स की कोल-टार-पिच इकाई समेत आठ नियोजित परियोजनाओं को मंजूरी मिली ।
  • एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स लिमिटेड और कामत होटल्स के विस्तार कार्यों को भी मंजूरी दी गयी।
  • इन परियोजनाओ से रोजगार के 1,450 अवसर सृजित हो सकते हैं।

विदित हो कि देश की नामचीन होटल कंपनी एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स (Apeejay Pvt Ltd) ने एक हजार करोड़ रुपये तक की पूंजी जुटाने के लिये बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष मसौदा दस्तावेज जमा किए हुए हैं। इस आईपीओ में 400 करोड़ रुपये तक के नये इश्यू तथा 600 करोड़ रुपये तक की बिक्री पेशकश शामिल होगी।