Arthgyani
होम > न्यूज > आरबीआई बैंक हटायेगा यस बैंक से पाबंदी, निकाल पायेंगे पूरा पैसा

आरबीआई बैंक हटायेगा यस बैंक से पाबंदी, निकाल पायेंगे पूरा पैसा

यस बैंक के ग्राहकों के लिए खुशखबरी

यस बैंक पूरी तरह डूब चूका है। यस बैंक के ग्राहक परेशानी का सामना कर रहे हैं। यस बैंक के ग्राहक पैसे निकालने में असमर्थ हो रहे हैं। यस बैंक पूरी तरह कंगाल हो चूका है। यस बैंक को डूबने से बचने के लिए एसबीआई बैंक और अन्य निवेशक सामने आये हैं। जो यस बैंक में करोड़ों का निवेश करेंगे।

यस बैंक के ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। आरबीआई बैंक ने यस बैंक से पैसे निकालने की पाबंदी हटाने का निर्णय लिया है। यस बैंक के ग्राहक अब बिना किसी शर्त और नियम के कितना भी पैसा निकाल सकते हैं। आरबीआई बैंक 18 मार्च से इस पाबंदी को हटा रहा है। 18 मार्च के बाद यस बैंक के ग्राहकों पर किसी प्रकार की कोई पाबंदी नहीं होगी। वो जितना चाहे उतना पैसा लिकाल सकते हैं।

यस बैंक के नए बोर्ड का होगा गठन 

अधिसूचना में कहा गया आरबीआई बैंक बहुत जल्द यस बैंक के ग्राहकों को राहत देने वाला है। यस बैंक के नए बोर्ड का गठन किया जाएगा, जिसमें पूर्व वित्तीय अधिकारी एवं एसबीआई के डेप्युटी मैनेजिंग डायरेक्टर प्रशांत कुमार सीईओ तथा एमडी होंगे, जबकि पंजाब नैशनल बैंक के पूर्व नॉन-एग्जेक्युटिव चेयरमैन सुनील मेहता नॉन-एग्जिक्युटिव चेयरमैन होंगे तथा महेश कृष्णमूर्ति और अतुल भेडा नॉन-एग्जेक्युटिव चेयरमैन होंगे।

एसबीआई दो अधिकारियों को निदेशकों के रूप में नामित करेगा, जबकि आरबीआई एक या दो अधिकारियों को अतिरिक्त निदेशक के रूप में नियुक्त कर सकता है।