SBI ने मिनिमम बैलेंस पर लगने वाली पेनेल्टी को किया खत्म
एसबीआई में 44.51 करोड़ बचत खाते है।
देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने बहुत से बदलाव किये हैं। SBI बैंक ने मिनिमम बैलेंस न रखने पर पेनेल्टी को खत्म कर दिया है। एसबीआई बैंक पहले उपभोगताओं से कम बैलेंस रहने पर 12 से 15 रूपये पेनेल्टी के रूप में हासिल करता था। अब एसबीआई से इसको ख़त्म कर दिया है।
एसबीआई बैंक ने मिनिमम चार्ज ख़तम करने को ले कर कहा की इस से उपभोगता और भी मजबूती के साथ एसबीआई बैंक का साथ देंगे। एसबीआई चेयरमैन रजनीश कुमार ने बताया की एसबीआई में 44.51 करोड़ बचत खाते है। रजनीश कुमार ने कहा की मिनिमम बैलेंस पर पेनेल्टी हटाने से उपभोगताओं पर सकारात्मक असर पड़ेगा और वो बैंक को और मजबूती देने का काम करेंगे।
SBI ने घटाई बचत खाते की ब्याज दर
SBI बैंक ने बचत खातों की ब्याज दर भी कम कर दी है। एसबीआई बैंक के ब्याज दर को घटा कर 3 प्रतिशत कर दिया जो जो पहले 3.25 प्रतिशत थी। बैंक ने हर प्रकार के बचत खाते की ब्याज दर को कम किया है। इस का असर 1 लाख से कम पूंजी वाले उपभोगताओं पर पड़ेगा। 1 लाख से कम पूंजी वाले उपभोगताओं को 3.25 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता था। 1 लाख या 1लाख से ज्यादा पूंजी वाले उपभोगताओं को 3 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता था।
SBI बैंक ने एसएम्एस पर लगने वाले चार्ज को भी खत्म कर दिया है। एसबीआई पहले SMS के चार्ज बैंक खाते से काट लेता था। अब ये चार्ज भी बैंक ने पूरी तरह से खत्म कर दिया है। रजनीश कुमार ने बताया की एसबीआईबैंक ने अपनी बेंचमार्क मार्जिनल कास्ट को भी 10 से 15 पॉइंट कम कर दिया है। MCLR कम करने से 30 साल के होम लोन पर 1 लाख रूपये पर 7 रूपये कम हो जायेंगे।