Arthgyani
होम > न्यूज > SBI के ‘YONO App’ से अब बीज खरीद सकेंगे किसान, घर बैठे ऐसे लें सुविधा का लाभ

SBI के ‘YONO App’ से अब बीज खरीद सकेंगे किसान, घर बैठे ऐसे लें सुविधा का लाभ

Indian Council of Agricultural Research के आधीन आने वाले भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान (IIHR) के बीज पोर्टल को भारतीय स्टेट बैंक के YONO कृषि ऐप के साथ जोड़ दिया गया है।

किसानों की आय को दोगुना करने के उद्देश्य को पूरा करने लिए केंद्र सरकार लगातार बड़े कदम उठा रही है। इसी उद्देश्य के तहत भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (Indian Council of Agricultural Research) के आधीन आने वाले भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान (IIHR) के बीज पोर्टल को भारतीय स्टेट बैंक के YONO कृषि ऐप के साथ जोड़ दिया गया है। जिसकी शुरूवात बीते रोज बुधवार को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने की। इन दोनों ऐप के एकीकरण से देश के किसान अब एक ही डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए बीज की खरीद से लेकर तमाम सरकारी योजनाओं तथा बैंक की सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगे।

बागवानी का कृषि क्षेत्र में 32 प्रतिशत योगदान है, जिसे बढ़ाने की जरूरत है।

इस ऐप के एकीकरण पर किसानों की होने वाली सुविधाओं पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा, “हम जीडीपी में कृषि का योगदान बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। बागवानी का कृषि क्षेत्र में 32 प्रतिशत योगदान है, जिसे बढ़ाने की जरूरत है। बागवानी में किसानों को उनके उत्पादों का उचित कीमत मिलने की पूरी उम्मीद रहती है। साथ ही बेहतर उत्पादन के साथ वह अपनी आर्थ‍िक स्थिती को मजबूत कर सकते हैं। किसानों का हक कोई और ना ले पाए, इसलिए सरकार लगातार डिजीटलीकरण पर जोर दे रही है। सरकार की इस पहले से कृषि क्षेत्र में पारदर्शिता आएगी और भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी।”

YONO ऐप पर मिलेंगी यह सुविधाएं

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का YONO कृषि ऐप हिंदी व अंग्रेजी के अलावा दस क्षेत्रीय भाषाओं में भी उपलब्ध है। जिसमें किसानों के लिए कृषि मंडी व कृषि मित्रा सहित कई सुविधाएं दी गई। बैंक के लाखों किसान ग्राहक हैं, इनके अलावा भी देश के किसान घर बैठे इन सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं। ऐप के उपयोग पर कोई सुविधा शुल्क भी नहीं है। हां, यदि किसान के पास स्मार्ट फोन नहीं है तो वह स्टेट बैंक की नजदीकी शाखा में जाकर भी इन सुविधाओं का लाभ ले सकता है।