चांदी के वायदा भाव में आई भारी गिरावट
चांदी में 722 रूपये की गिरावट देखने को मिली।
कोरोना वायरस के कारण शेयर बाजार में काफी सुस्ती देखने को मिल रही है। शेयर बाजार बुरी हालत पर पहुँच गए हैं। शेयर बाजार में चांदी का वायदा भाव भी गिरावट पर है। चांदी के गिरने का कारण है वश्विक बाजारों में मांग का कम होना। कोरोना वायरस के कारण वश्विक बाजारों में भी सुस्ती छाई हुई है।
कोरोना के कारण शेयर बाजार बिलकुल ठप पड़े हैं। वश्विक बाजार भी ठन्डे हो गए हैं। इसी के चलते आज चांदी में भी 722 रूपये की गिरावट देखने को मिली। चांदी 722 रूपये गिरकर 34,731 रूपये किलोग्राम पर पहुँच गई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी मई डिलीवरी के लिए 722 रूपये यानी 2.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 34,731 रूपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है।
वश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख से चांदी की कीमत में आई कमी
चांदी की अगर हम जुलाई डिलीवरी की बात करें तो चांदी का भाव 714 रूपये यानी 1.99 प्रतिशत की गिरावट के साथ 35,228 रूपये प्रति किलोग्राम पर आ गया है। ये कारोबार 443 लाट के लिए किया गया था। अन्तरराष्ट्री बाजार की बात करें तो न्युयार्क में चांदी की कीमत 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 12.48डॉलर प्रति औंस पर आ गई है। विश्लेषकों के अनुसार वश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के कारण चांदी के भाव में कमी आई है।
एक झलक:
- आज चांदी में भी 722 रूपये की गिरावट देखने को मिली।
- चांदी 722 रूपये गिरकर 34,731 रूपये किलोग्राम पर पहुँच गई है।
- मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी मई डिलीवरी के लिए 722 रूपये यानी 2.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ
- 34,731 रूपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है।
- चांदी का भाव 714 रूपये यानी 1.99 प्रतिशत की गिरावट के साथ 35,228 रूपये प्रति किलोग्राम पर आ गया है।
- ये कारोबार 443 लाट के लिए किया गया था।
- अन्तरराष्ट्री बाजार की बात करें तो न्युयार्क में चांदी की कीमत 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 12.48डॉलर प्रति औंस पर आ गई है।
- विश्लेषकों के अनुसार वश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के कारण चांदी के भाव में कमी आई है।