Arthgyani
होम > न्यूज > चांदी ने दिखाई बढ़त वायदा बाजार में

चांदी ने दिखाई बढ़त वायदा बाजार में

चांदी ने बुधवार को 118 रूपये की बढ़त बनाई है।

कोरोना वायरस के कारण बाजारों में काफी उठा पटक देखने को मिल रही है। कोरोना ने पूरी दुनिया को दहशत में डाल रखा है। बाजारों में सुस्ती छाई हुई है। करोबार बंद होने की कगार पर हैं। इसी बीच चांदी के वायदा कारोबार में बढ़त देखने को मिली है। चांदी ने बढ़त दर्ज की है। काफी लम्बे समय से बाजारों में सुस्ती बनी हुई है इसी सुस्ती के बीच चांदी में उछाल आया है।

चांदी ने बुधवार को 118 रूपये की बढ़त बनाई है। 118 रूपये की बढ़त के बाद चांदी का भाव 46,240 रूपये प्रति किलोग्राम हो गया है। ये करोबार 2,818 लाट के लिए हुआ है।

जुलाई डिलीवरी कारोबार में चांदी 47,000 

चांदी की अगर हम जुलाई डिलीवरी के कारोबार की बात करें तो चांदी का भाव 443 रूपये या 0.95 प्रतिशत की बढ़त के साथ 47,000 रूपये प्रति किलोग्राम हो गया है। कारोबारियों का कहना है कि वश्विक बाजारों के रुख के कारण करोबारियों में चांदी की खरीददारी में दिलचस्पी दिखाई जिसके चलते चांदी के भाव में उछाल आया है। वश्विक बाजार में न्यूयार्क में चांदी 0.38 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17.02 डॉलर प्रति औंस हो गई है।

एक झलक: 

  • कोरोना वायरस के कारण बाजारों में काफी उठा पटक देखने को मिल रही है।
  • बाजारों में सुस्ती छाई हुई है।
  • करोबार बंद होने की कगार पर हैं।
  • इसी बीच चांदी के वायदा कारोबार में बढ़त देखने को मिली है। चांदी ने बढ़त दर्ज की है।
  • काफी लम्बे समय से बाजारों में सुस्ती बनी हुई है इसी सुस्ती के बीच चांदी में उछाल आया है।
  • चांदी ने बुधवार को 118 रूपये की बढ़त बनाई है।
  • 118 रूपये की बढ़त के बाद चांदी का भाव 46,240 रूपये प्रति किलोग्राम हो गया है।
  • ये करोबार 2,818 लाट के लिए हुआ है।
  • चांदी की अगर हम जुलाई डिलीवरी के कारोबार की बात करें तो चांदी का भाव 443 रूपये या 0.95 प्रतिशत की बढ़त के साथ 47,000 रूपये प्रति किलोग्राम हो गया है।
  • वश्विक बाजार में न्यूयार्क में चांदी 0.38 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17.02 डॉलर प्रति औंस हो गई है।