Arthgyani
होम > म्यूच्यूअल फंड > SIP क्या है? Mutual Fund में निवेश से पहले क्यों इसे जानना है जरूरी.. जानें यह काम कैसे करता है?

SIP क्या है? Mutual Fund में निवेश से पहले क्यों इसे जानना है जरूरी.. जानें यह काम कैसे करता है?

SIP एक Mutual Funds की और से अपने निवेशकों को दी गई सुविधा है, जो उन्हें एक निश्चित फंड पर तय समय सीमा में निवेश करने का मौका देती है।

Mutual Funds में निवेश करने से पहले निवेशक से यह हमेशा कहा जाता है कि सिप (SIP) के जरिए आप एक अच्छा रिटर्न हासिल कर सकते हैं। जानकारों की मानें तो पिछले कुछ सालों में Mutual Funds में SIP के जरिये निवेश तेजी से बढ़ा है और बाजार के मुताबिक बढ़िया रिटर्न भी मिला है। यदि आप भी अपनी बचत के निवेश पर शानदार कमाई या धमाकेदार रिटर्न हासिल करना चाहते हैं तो SIP एक अच्छा जरिया है। इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि SIP क्या है और यह कैसे काम करता है?

क्या है SIP

SIP एक Mutual Funds की और से अपने निवेशकों को दी गई सुविधा है, जो उन्हें एक निश्चित फंड पर तय समय सीमा में निवेश करने का मौका देती है। इस सुविधा को हिंदी में व्यवस्थित निवेश योजना और अंग्रेजी में Systematic Investment Plan यानी SIP कहते हैं।

क्या है SIP में निवेश की न्यूनतम राशि

Mutual Funds अपने निवेशकों को SIP में बेहद कम राशि पर भी निवेश करने का मौका देते हैं। एक SIP में न्यूनतम निवेश राशि 500 रुपए और इससे कम भी हो सकती है। हालांकि, बहुत कम Mutual Funds ही कम राशि में निवेश करने का मौका देती हैं। इस तरह एक निश्च‍ित राशि का तय सीमा में निवेश, निवेशक को अच्छा रिटर्न हासिल करा सकता है।

कितनी अवधि लिए कर सकते हैं SIP में निवेश

SIP वैसे तो लंबी अवधि की निवेश योजना पर काम करता है। जिसमें ज्यादातर निवेश 10, 20 या 30 साल के लिए भी लिया जा सकता है। वहीं, SIP के लिए सबसे कम अवधि 6 महीने की हो सकती है। SIP की लंबी समय सीमा में निवेशक के पास निर्धारित राशि को घटाने-बढ़ाने का विकल्प होता है। लेकिन, कम अवधि में निवेश में जोखिम का खतरा ज्यादा रहता है।

जानें कैसे काम करता है SIP

जब SIP के जरिए किसी Mutual Fund में निवेश किया जाता है तो निवेशक के बैंक अकाउंट से हर महीने एक निश्चित राशि को चुने गए निवेश के तहत निकाल ल‍िया जाता है। जिसके बदले निवेशक को नेट एसेट वैल्यू (NAV) के आधार पर Mutual Fund यूनिट की एक निश्चित संख्या दी जाती है।

उदाहरण के लिए मान लीजिए… आप SIP के जरिए हर महीने 1000 रुपए निवेश करते हैं और आपके द्वारा चुने गए Mutual Fund स्कीम पर NAV का मूल्य 20 रुपए है, तो इस मुताबिक आपको स्कीम के तहत 50 यूनिट मिल जाएंगे। इस प्रकार यदि Mutual Fund स्कीम की NAV बढ़ती है तो उसके साथ ही आपका निवेश भी बढ़ता है। मान लीजिए एक साल बाद इस स्कीम की NAV 30 रुपए हो जाती है, तो जिन 50 यूनिट को आप ने खरीदा था, ऐसे में अब उनकी कीमत 1500 रूपए हो जाएगी। इसी तरह SIP के जरिए किसी Mutual Fund में निवेश करने से आपका पैसा साल दर साल बढ़ता रहता है और बाद में धमाकेदार रिटर्न देता है।