Multi Option Deposit Scheme: ये है SBI की बेहद खास FD, जरूरत होने पर बिना तोड़े ATM से ऐसे निकालें पैसा
स्टेट बैंक इंडिया की 'Multi Option Deposit' स्कीम एक तरह की फिक्स्ड डिपॉजिट या टर्म डिपॉजिट स्कीम है। जिसमें आप जरूरत के मुताबिक समय-समय पर 1000 रुपए से कई गुना ज्यादा रुपए निकाल सकते हैं।
भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए हमेशा नई-नई स्कीम्स लाता रहता है। जहां SBI अपने ग्राहकों की मेहनत की कमाई को सुरक्षित रखने के साथ शानदार निवेश करने का ऑप्शन देता है। जी हां, यदि आप SBI के ग्राहक हैं तो उसकी ‘Multi Option Deposit’ स्कीम के तहत अपनी गाढ़ी कमाई को एक निश्चित अंतराल के लिए फिक्स कर सकते हैं। जिसमें आपको शानदार ब्याज तो मिलता ही है। साथ ही आप उसे बिना तुड़वाए बीच में ही पैसा निकाल सकते हैं।
यदि आप SBI के ग्राहक हैं तो उसकी ‘Multi Option Deposit’ स्कीम के तहत अपनी गाढ़ी कमाई को एक निश्चित अंतराल के लिए फिक्स कर सकते हैं।
जानें क्या है SBI की मल्टी ‘Multi Option Deposit’
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ‘Multi Option Deposit’ स्कीम एक तरह की फिक्स्ड डिपॉजिट या टर्म डिपॉजिट स्कीम है। जिसमें आप जरूरत के मुताबिक समय-समय पर 1000 रुपए से कई गुना ज्यादा रुपए निकाल सकते हैं। इस स्कीम की सबसे खास बात ये है कि आप बिना बैंक के चक्कर लगाए अपनी जरुरत के मुताबिक अपने एटीएम से निकाल सकते हैं।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ‘Multi Option Deposit’ स्कीम के तहत आप जरूरत के मुताबिक समय-समय पर 1000 रुपए से कई गुना ज्यादा रुपए निकाल सकते हैं।
बिना एफडी तोड़े इस तरह निकालें ‘Multi Option Deposit’ से रुपए
‘Multi Option Deposit’ स्कीम एक टर्म डिपॉजिट स्कीम है। जिसमें डिपॉजिट करने वाले का सेविंग अकाउंट या करंट अकाउंट उनके ‘Multi Option Deposit’ से लिंक्ड होता है। यदि ऐसे में डिपॉजिट करने वाला उस लिंक्ड अकाउंट से रुपए निकालना चाहता है। लेकिन उस अकाउंट में वह अमाउंट नहीं होता है तो रुपए ‘Multi Option Deposit’ स्कीम से निकाले जा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप एसबीआई की ऑफीशियल लिंक https://www.sbi.co.in/portal/web/personal-banking/sbi-mods में जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं।
रुपए निकालने के बाद भी मिलेंगी ‘Multi Option Deposit’ में ब्याज
‘Multi Option Deposit’ स्कीम से यदि आप रुपए भी निकाल लेते हैं तो आपको उतना ही ब्याज मिलता है। जितना SBI की एक नॉर्मल एफडी पर मिलता है। बता दें, रुपए निकालने के बाद ब्याज ‘Multi Option Deposit’ में बची रकम पर मिलता रहता है।
‘Multi Option Deposit’ स्कीम को यह बातें बनाती हैं बेहद खास
1. ‘Multi Option Deposit’ के लिए मिनिमम डिपॉजिट लिमिट एक लाख रुपए है। बाद में इसमें 1000 रुपए से कई गुना ज्यादा रुपए डिपॉजिट भी किए जा सकते हैं, जिसकी कोई लिमिट तय नहीं है।
2. ‘Multi Option Deposit’ को 1 साल से लेकर 5 साल तक की समय सीमा के लिए खुलवाया जा सकता है।
3. ‘Multi Option Deposit’ में प्रीमैच्योर विदड्रॉल की भी सुविधा है। साथ ही इस पर टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स एप्लीकेबल है।
4. ‘Multi Option Deposit’ में लोन लेने और नॉमिनेशन की सुविधा भी उपलब्ध है। इस स्कीम को SBI की एक ब्रांच से दूसरे में ट्रांसफर किया जा सकता है।
5. बैलेंस कम होने पर ‘Multi Option Deposit’ में तोड़कर अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाता है।