Arthgyani
होम > न्यूज > रिकॉर्ड उत्पादन किया फरवरी में इस्पात कारखाने ने: राउरकेला

रिकॉर्ड उत्पादन किया फरवरी में इस्पात कारखाने ने: राउरकेला

1990 के वर्षों में कारखाने का आधुनिकीकरण किया गया

राउरकेला इस्पात कारखाना (आरएसपी) भारत में सार्वजनिक क्षेत्र का पहला एकीकृत इस्पात कारखाना है। 10 लाख टन स्थापित क्षमता का यह कारखाना जर्मनी के सहयोग से स्थापित किया गया। बाद में इसकी क्षमता बढ़ाकर 19 लाख टन कर दी गई।

1990 के वर्षों में कारखाने का आधुनिकीकरण किया गया और आधुनिक सुविधाओं के साथ इसमें अनेक नई यूनिटें जोड़ी गईं। अधिकतर पुरानी यूनिटों का भी नवीकरण किया गया जिससे कारखाने के उत्पादों की क्वालिटी में सुधार, उत्पादन लागत में कमी तथा पर्यावरण प्रदूषण रहित बनाने में मदद मिली है।

फर्नेस-5 से 2,29,704 टन हॉट मेटल

राउरकेला इस्पात कारखाने (आरएसपी) में फरवरी में उसके दो ब्लास्ट फर्नेस से सर्वाधिक हॉट मेटल का उत्पादन हुआ। इस्पात के उत्पादन में हॉट मेटल प्रमुख कच्चा माल है। आरएसपी ने एक बयान में कहा कि आरएसपी ने ब्लास्ट फर्नेस-5 से 2,29,704 टन हॉट मेटल और ब्लास्ट फर्नेस-1 से 82,300 टन हॉट मेटल का उत्पादन हुआ।

यह दोनों फर्नेस में किसी एक महीने में अबतक का सर्वाधिक उत्पादन है। कंपनी का फरवरी में कच्चे इस्पात और बिक्री योग्य इस्पात का उत्पादन भी सर्वाधिक रहा। उसने 3,06,510 टन कच्चा स्टील और 2,81,501 टन बिक्री योग्य इस्पात का उत्पादन किया। आरएसपी का हॉट रोल्ड कॉयल का उत्पादन भी फरवरी में सर्वाधिक 1,52,917 टन रहा।

एक झलक:

  • राउरकेला इस्पात कारखाने (आरएसपी) में फरवरी में उसके दो ब्लास्ट फर्नेस से सर्वाधिक हॉट मेटल का उत्पादन हुआ।
  • इस्पात के उत्पादन में हॉट मेटल प्रमुख कच्चा माल है।
  • आरएसपी ने एक बयान में कहा कि आरएसपी ने ब्लास्ट फर्नेस-5 से 2,29,704 टन हॉट मेटल और ब्लास्ट फर्नेस-1 से 82,300 टन हॉट मेटल का उत्पादन हुआ।
  • यह दोनों फर्नेस में किसी एक महीने में अबतक का सर्वाधिक उत्पादन है।
  • कंपनी का फरवरी में कच्चे इस्पात और बिक्री योग्य इस्पात का उत्पादन भी सर्वाधिक रहा।
  • उसने 3,06,510 टन कच्चा स्टील और 2,81,501 टन बिक्री योग्य इस्पात का उत्पादन किया।
  • आरएसपी का हॉट रोल्ड कॉयल का उत्पादन भी फरवरी में सर्वाधिक 1,52,917 टन रहा।