Arthgyani
होम > टैक्स (कर) > टैक्सपेयर्स के लिए आज से शुरू होगी Faceless Appeal की सुविधा, मिलेंगे यह फायदे

टैक्सपेयर्स के लिए आज से शुरू होगी Faceless Appeal की सुविधा, मिलेंगे यह फायदे

Faceless Appeal की सुविधा को आज यानी 25 सितंबर को दीन दयाल उपाध्याय जी के जन्मदिन के मौके पर देशभर के नागरिकों के लिए उपलब्ध हो जाएगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के ईमानदार टैक्सपेयर्स के लिए बीते अगस्त के महीने में ‘Transparent Taxation – Honoring the Honest’ प्लेटफॉर्म का ऐलान किया था। जिसमें Faceless Assessment, Faceless Appeal और Taxpayers Charter जैसी बड़ी सुविधाएं शामिल थीं। गौरतलब है कि Faceless Assessment और Taxpayers Charter को करदाताओं के लिए तभी से ही लागू कर दिया गया था। वहीं, Faceless Appeal की सुविधा को आज यानी 25 सितंबर को दीन दयाल उपाध्याय जी के जन्मदिन के मौके पर देशभर के नागरिकों के लिए उपलब्ध हो जाएगी।

Faceless Appeal से मिलेगी यह सुविधा

Faceless Appeal की सुविधा के जरिए भ्रष्टाचार और मनमानी को रोका जा सकेगा। साथ ही एक आम टैक्सपेयर्स की शिकायत या अपील को रैंडम तरीके से चुने गए अधिकारी के पास भेजा जाएगा। इस प्रक्रिया में इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा कि यह अधिकारी कौन है, इसकी जानकारी किसी को नहीं दी जाएगी। वहीं, टैक्सपेयर को किसी भी दफ्तर के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी।

टैक्सपेयर की अपील का फैसला करेगी टीम

Faceless Appeal पर आखिरी फैसला अधिकारियों की टीम करेगी। वहीं, इसकी समीक्षा कराने का अधिकार भी टैक्सपेयर्स के पास रहेगा। लेकिन, गंभीर और बड़ी टैक्स चोरी या इंटरनेशन टैक्स के संवेदनशील मामलों इस सुविधा का लाभ टैक्सपेयर को नहीं मिलेगा।