Arthgyani
होम > न्यूज > Transparent Taxation Platform in Hindi

Transparent Taxation Platform: पीएम मोदी ने ईमानदार करदाताओं को दी बड़ी सौगात, जानिए क्या हैं वो 3 बड़े अधिकार

Transparent Taxation Platform लॉन्‍च के मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि अब Tax System भले ही Faceless हो रहा है, लेकिन Taxpayers को ये फेयरनेस और फीयरलेसनेस का विश्वास देने वाला है।

PM Narendra Modi ने देश के ईमानदार करदाताओं के लिए ‘Transparent Taxation – Honoring the Honest’ Platform‘ को लॉन्‍च कर दिया है। इस नए प्‍लेटफॉर्म में Faceless Assessment, Faceless Appeal और Taxpayers Charter जैसे बड़े रिफॉर्म शामिल हैं। जहां Faceless Assessment और Taxpayers Charter को करदाताओं के लिए आज से लागू कर दिया गया है। वहीं Faceless Appeal की सुविधा 25 सितंबर यानी दीन दयाल उपाध्याय जी के जन्मदिन से पूरे देशभर में नागरिकों के लिए उपलब्ध हो जाएगी।

पीएम मोदी ने ईमानदार करदाताओं को किया संबोधित

Transparent Taxation Platform लॉन्‍च के मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि अब Tax System भले ही Faceless हो रहा है, लेकिन Taxpayers को ये Fairness और Fearlessness का विश्वास देने वाला है। साथ ही उन्‍होंने आगे कहा कि एक ईमानदार टैक्सपेयर राष्ट्रनिर्माण में बहुत बड़ी भूमिका निभाता है।

जब देश के ईमानदार टैक्सपेयर का जीवन आसान बनता है। वो आगे बढ़ता है तो देश का भी विकास होता है, देश भी आगे बढ़ता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत के Tax System में फंडामेंटल और स्ट्रक्चरल रिफॉर्म्स की जरूरत

SC में 2 करोड़ तक के केस सुने जाएंगे

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत के Tax System में फंडामेंटल और स्ट्रक्चरल रिफॉर्म्स की जरूरत इसलिए थी क्योंकि हमारा आज का ये सिस्टम गुलामी के दौरान बना और फिर धीरे-धीरे विकसित हुआ। इस नए रिफॉर्म के जरिए अब हाईकोर्ट में 1 करोड़ रुपए तक के और सुप्रीम कोर्ट में 2 करोड़ रुपए तक के केस की सीमा तय की गई है। साथ ही ‘विवाद से विश्वास’ जैसी योजना से कोशिश ये है कि ज्यादातर मामले कोर्ट से बाहर ही सुलझ जाएं।

Taxpayers Charter को बताया एक बड़ा कदम

पीएम मोदी ने Taxpayers Charter को देश विकास यात्रा में बहुत बड़ा कदम बताया है। उन्‍होंने कहा कि अब Taxpayers को उचित, विनम्र और तर्कसंगत व्यवहार का भरोसा दिया गया है। सरल भाषा में कहें तो आयकर विभाग को अब Taxpayers की गरिमा का संवेदनशीलता का ध्यान रखना होगा। साथ ही Taxpayers की बात पर विश्वास करना होगा और डिपार्टमेंट उन्‍हें शक की निगाह से नहीं देखेगा।

Tax जमा करने को लेकर पीएम मोदी ने करदाताओं से की ये बड़ी अपील

130 करोड़ की जनसंख्‍या वाले देश में Income Tax रिटर्न का यह आंकड़ा काफी कम है

पीएम मोदी ने कहा कि बीते 6-7 साल में Income Tax रिटर्न भरने वालों की संख्या में करीब ढाई करोड़ की वृद्धि हुई है। लेकिन 130 करोड़ की जनसंख्‍या वाले देश में Income Tax रिटर्न का यह आंकड़ा काफी कम है। वहीं, इतने बड़े देश में केवल डेढ़ करोड़ लोग ही Income Tax जमा करते हैं। इसलिए जो टैक्स देने में सक्षम हैं, लेकिन अभी वो टैक्स नेट में नहीं है, वो स्वप्रेरणा से आगे आएं – ये मेरा आग्रह है और उम्मीद भी।