Arthgyani
होम > न्यूज > व्यापार समाचार > 1 सितंबर, 2020 से बदल रहा है बहुत कुछ, जानें कैसे पड़ेगा एक आम आदमी की जेब पर इसका असर

1 सितंबर, 2020 से बदल रहा है बहुत कुछ, जानें कैसे पड़ेगा एक आम आदमी की जेब पर इसका असर

1 सितंबर से फिर काफी कुछ बदलने वाला है, जिसका सीधा असर आम नागरिक के साथ-साथ एक करोबारी पर भी पड़ेगा।

कोरोना के चलते पिछले कुछ महीनों में लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी में काफी कुछ बदल गया है। इन बदलावों में आम आदमी की आमदनी, बाजार खुलने का समय, लॉकडाउन हटाने के साथ अनलॉक 3 के नियम भी शामिल हैं। हालांकि, अब अगले महीने की एक तारीख यानी 1 सितंबर से फिर काफी कुछ बदलने वाला है, जिसका सीधा असर आम नागरिक के साथ-साथ एक करोबारी पर भी पड़ेगा। इसलिए हम आपको बता रहे हैं अगले महीने क्या-क्या बदलने जा रहा है। देखें इधर…

LPG सिलेंडर के दाम में बदलाव

हर महीने की पहली तारीख को सिलेंडर की कीमतों में बदलाव होता है। जिसके चलते माना जा रहा है कि 1 सितंबर को पेट्रोलियम कंपनियां LPG सिलेंडर की कीमत को रिवाइज कर सकती है। उम्मीद की जा रही है कि सितंबर में LPG सिलेंडर के दाम घटेंगे। गौरतलब है कि पिछले महीने 1 अगस्त को LPG की कीमतों में सिर्फ कोलकाता में बदलाव हुआ था, जिसके बाद ही Non Subsidized LPG सिलेंडर के दाम बढ़कर 621 रुपए हो गए थे। वहीं, बाकि सभी जगह LPG सिलेंडर की कीमत स्थ‍िर रहीं थी।

महंगी होगी हवाई यात्रा

अगले महीने यानी एक सितंबर से हवाई यात्रा भी महंगी हो जाएगी। बता दें, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने अगले महीने से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों से उच्च विमानन सुरक्षा शुल्क (ASF) को अधिक वसूलने का फैसला किया है। जिसके तहत अब घरेलू यात्री को 150 रुपए की जगह 160 रुपए का भुगतान करना होगा। वहीं अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को 4.85 डॉलर की जगह 5.2 डॉलर का भुगतान ASF के रूप में करना होगा।

शुरू हो जाएगी मेट्रो सेवा

दिल्ली की लाइफलाइन कही जाने वाली दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) एक सिंतबर से शुरू हो सकती है। हाल ही में दिल्ली मेट्रो के परिचालन के लिए एक एसओपी जारी की गई है, जिसके तहत बहुत सारी चीजों को दिल्ली मेट्रो बहुत सारी सावधानियों के साथ चलने के लिए तैयार है। बताया जा रहा है कि अभी शुरुआत में केवल 40 फीसदी गेट ही खुलेंगे। 60 प्रतिशत गेट बंद रहेंगे।

खुलेगा लायन सफारी पार्क

लॉकडाउन में बन्द किया गया लायन सफारी पार्क 1 सितंबर से फिर खुलेगा। हालांकि, इसमें मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का कड़ाई से पालन किया जाएगा।। सफारी में पर्यटकों को घुमाने 18 सीटों की क्षमता वाली बस में सिर्फ 9 पर्यटकों को ही बैठाया जाएगा।

लोन मोरेटोरियम हो जाएगा खत्म

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपने ग्राहकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए उन्हें ‘Loan Moratorium’ की सुविधा दी थी। RBI के ‘Loan Moratorium’ की यह अवधि 31 अगस्‍त 2020 को पूरी होने जा रही है। जिसके चलते अब लोगों को अगले महीने से लोन की EMI का भुगतान समय पर करना होगा।