Unlock 4: आज से खुलेंगे देश के सभी स्कूल, केंद्र सरकार ने जारी की Guidelines
पूरे देश में आज से Unlock 4 की शुरुवात हो गई है। Unlock 4 के साथ केंद्र सरकार ने आज से सभी राज्यों को स्कूल खोलने की परमीशन दे दी है।

पूरे देश में आज से Unlock 4 की शुरुवात हो गई है। Unlock 4 के साथ केंद्र सरकार ने आज से सभी राज्यों को स्कूल खोलने की परमीशन दे दी है। गौरतलब है कि कोरोना वैश्विक माहामारी के बढ़ते प्रकोप के चलते सरकार द्वारा लगाए गए संपूर्ण लॉकडाउन से देश की हर गतिविधी को अस्थाई रूप से रोक दिया गया था। जिसमें स्कूल और कॉलेज भी शामिल थे। लेकिन, कोविड-19 की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए केंद्र सरकार ने स्कूल खोलने का फैसला राज्य सरकारों पर छोड़ दिया है।
स्कूल खोलने को लेकर बनी ऐसी स्थिती
भले ही देश Unlock 4 की तरफ बढ़ गया है। लेकिन, कोरोना वायरस के संक्रमण की दर में कोई कमी नहीं आई है। बल्कि वह दिन दूनी रात चौगुनी स्पीड से बढ़ता जा रहा है। ऐसे में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, गुजरात, केरल, झारखंड, ओडिशा, उत्तराखंड आदि राज्यों ने आज से स्कूल खोलने का निर्णय नहीं लिया है। बल्कि, बिहार, राजस्थान, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, मेघालय, मध्यप्रदेश, नागालैंड आदि राज्यों में आज से 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए स्कूल खुलेंगे। जिसको लेकर केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया है कि अभी स्टूडेंट्स की संख्या 50% ही रहेगी। केंद्र सरकार ने स्कूल खोलने को लेकर अपनी कुछ गाइडलाइंस भी जारी कर दी हैं। जिनको ध्यान में रखकर ही स्कूल खोले जाएंगे।
राज्यों को स्कूल खोलने के लिए ये हैं नई गाइडलाइंस
- Unlock 4 में केवल कंटेनमेंट जोन के बाहर के स्कूलों को ही खोला जाएगा। इसके साथ ही उन्हीं छात्रों को स्कूल आने की अनुमति मिलेगी, जिनके घर कंटेनमेंट जोन से बाहर हैं।
- यदि किसी स्कूल को क्वारंटीन सेंटर बनाया गया था, तो उसे खोलने से पहले यह सुनिश्चित करना होगा कि वह संक्रमण मुक्त है।
- स्कूलों की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा। साथ ही स्कूलों को प्रतिदिन सैनिटाइज करना अनिवार्य होगा।
- स्कूलों में पढ़ाई के दौरान सभी कक्षाओं में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। इसके लिए प्रत्येक स्टूडेंट की बीच 6 फीट की दूरी बनाए रखना होगा।
- स्कूल में सभी स्टूडेंट्स, टीचर्स और नॉन-टीचिंग स्टाफ को मास्क लगाना अनिवार्य होगा।
- स्कूल आने वाले स्टूडेंट्स की थर्मल स्क्रीनिंग गेट पर ही करनी होगी। साथ ही उनके हैंड सैनेटाइज कराना अनिवार्य होगा।
- स्कूल में स्टूडेंट्स और टीचर्स एक-दूसरे से नोटबुक, पेन और पेंसिल आदि नहीं लेंगे। साथ ही थूकने पर सख्त पाबंदी होगी।
- स्कूलों में प्रार्थनाएं, खेलकूद जैसी कोई गतिविधियां नहीं होंगी। कमरों में वेंटिलेशन की पर्याप्त व्यवस्था करनी होगी।
- स्कूलों में टीचर्स ऑनलाइन क्लास भी लेंगे, ताकि स्कूल नहीं आने वाले छात्रों को पढ़ाई में कोई परेशानी नहीं हो।