Arthgyani
होम > न्यूज > सब्जियों और खाद्य वस्तुओं की गिरी मुद्रास्फीति दर

सब्जियों और खाद्य वस्तुओं की गिरी मुद्रास्फीति दर

जनवरी में मुद्रास्फीति 3.1 प्रतिशत थी।

कोरोना का कहर इस कदर फैला हुआ है। हर तरफ सुस्ती छाई हुई है। बाजारों में भीड़ कम हो गई है। शेयर बाजारों में सुस्ती आ गई है। कारोबार ठप होने की कगार पर हैं। ऐसे में खाद्य पदार्थों और सब्जियों के दाम कम हुए हैं। सब्जियों और खाद्य जिंसो के थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति नर्म हो कर 2.26 प्रतिशत पर आ गई है। जनवरी में मुद्रास्फीति 3.1 प्रतिशत थी। पिछले साल इन दिनों 2.93 प्रतिशत थी।

वाणिज्य एवम उद्योग मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक फरवरी 2020 में खाद्य सामग्रीओं की थोक मुद्रास्फीति जनवरी 2020 के 11.51 प्रतिशत से कम हो कर 7.79प्रतिशत पर आ गई है। आलू और प्याज की थोक मुद्रास्फीति जनवरी 2020 के 293.37 प्रतिशत और 87.84 प्रतिशत से कम हो कर फरवरी 2020 में 162.30  प्रतिशत और 60.73 प्रतिशत पर आ गई है।

फरवरी 2020 में भी रही गिरावट

चालू वित्त वर्ष में मुद्रास्फीति की दर अभी तक 1.92 प्रतिशत है, जो साल भर पहले 2.75 प्रतिशत थी। इक्रा की अर्थशास्त्री अदिति नैयर ने कहा, ‘‘फरवरी 2020 में थोक मुद्रास्फीति में ठीक-ठाक गिरावट देखने को मिली है, और यह हमारे अनुमान के अनुकूल है।

यह गिरावट मुख्यत: खाद्य सामग्रियों के दाम कम होने तथा कच्चा तेल व खनिजों के दाम में भी कुछ नरमी आने के कारण है। कच्चा तेल और खनिजों के दाम में आयी गिरावट का असर आने वाले महीने में अधिक होने वाला है।’’

एक झलक: 

  • कोरोना का कहर इस कदर फैला हुआ है।
  • हर तरफ सुस्ती छाई हुई है।
  • बाजारों में भीड़ कम हो गई है। शेयर बाजारों में सुस्ती आ गई है।
  • कारोबार ठप होने की कगार पर हैं।
  • ऐसे में खाद्य पदार्थों और सब्जियों के दाम कम हुए हैं।
  • सब्जियों और खाद्य जिंसो के थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति नर्म हो कर 2.26 प्रतिशत पर आ गई है।
  • जनवरी में मुद्रास्फीति 3.1 प्रतिशत थी। पिछले साल इन दिनों 2.93 प्रतिशत थी।
  • वाणिज्य एवम उद्योग मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक फरवरी 2020 में खाद्य सामग्रीओं की थोक मुद्रास्फीति जनवरी 2020 के 11.51 प्रतिशत से कम हो कर 7.79प्रतिशत पर आ गई है।
  • आलू और प्याज की थोक मुद्रास्फीति जनवरी 2020 के 293.37 प्रतिशत और 87.84 प्रतिशत से कम हो कर फरवरी 2020 में 162.30  प्रतिशत और 60.73 प्रतिशत पर आ गई है।
  • चालू वित्त वर्ष में मुद्रास्फीति की दर अभी तक 1.92 प्रतिशत है, जो साल भर पहले 2.75 प्रतिशत थी।