Bearer Cheque | बियरर चेक क्या है? इसको देने से पहले रखें यह सावधानी
बियरर चेक (Bearer Cheque) बैंक द्वारा खाता धारक के लिए जारी किए गए वो चेक होते हैं, जिसे खाताधारक (Account Holder) या उसका कोई भी प्रतिनिधि बैंक में चेक लगा के पैसे निकाल सकता है।
भले ही देश में देश में मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, UPI या भीम ऐप या किसी अन्य तरीके से लेन देन तेजी से बढ़ा है। लेकिन, इनके साथ चेक द्वारा लेन देन में भी काफी इजाफा हुआ है। गौरतलब है कि ज्यादातर कारोबारी बड़ी रकम की बैंक से लेन देन के लिए चेक का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में कुछ लोग अकाउंट पेई चेक काटते हैं तो कुछ बियरर चेक। ऐसे में हम आज आपको बता रहे हैं कि बियरर चेक (Bearer check) क्या है? और यह कैसे काम करता है?
क्या है बियरर चेक | What is Bearer Cheque
बियरर चेक (Bearer Cheque) बैंक द्वारा खाता धारक के लिए जारी किए गए वो चेक होते हैं, जिसे खाताधारक (Account Holder) या उसका कोई भी प्रतिनिधि बैंक में चेक लगा के पैसे निकाल सकता है। दिलचस्प बात ये है कि इस चेक में पीछे के हिस्से में हस्ताक्षर की भी आवश्यकता नहीं होती है। मात्र चेक लगाने से ही रकम को बैंक से निकाला जा सकता है। बियरर चेक को वाहक चेक भी कहा जाता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यदि बैंक में आपका सेविंग अकाउंट है तो आपको उस बैंक की तरफ से बियरर चेक बुक (Bearer Cheque Book) ही जारी की जाती है। जिसमें हर चेक पर पहली लाइन में ही Pay शब्द के बाद कुछ जगह छोडकर ……or Bearer लिखा रहता है। यहां देखें तस्वीर…
Bearer Cheque जारी करने के लिए आपको खाली जगह पर किसी का नाम डालने के जरूरत नहीं है। बल्कि आप ऐसा कुछ कर सकते हैं..
- यदि को चेक से नकद भुगतान लेना हो तो खाली जगह पर ‘Self’ लिखना चाहिए।
- किसी अन्य को नकद भुगतान के लिए चेक देना हो तो खाली जगह पर ‘Pay to the order of cash’ लिखना चाहिए।
- Bearer Cheque के साथ हमेशा ये जोखिम रहता है कि यदि यह किसी अन्य व्यक्ति के हाथ लग गया तो वह भी उसमें दर्ज रकम को निकाल सकता है।
Note – Reserve Bank of India ने कुछ दिन पहले ही अपने हाई वैल्यू चेक क्लियरिंग के नियमों में बदलाव कर दिए हैं। जिसके तहत अब बैंकों ने ‘Positive Pay system’ सिस्टम शुरू कर दिया है। इसलिए, अब यदि कोई 50 हजार रुपए से अधिक के किसी भी भुगतान को प्राप्त करने के लिए पहचान प्रमाणित करने वाला दस्तावेज पेश करना अनिवार्य कर दिया है। इस स्थिती में अब उसे अपना पैन नंबर भी देना होगा।