Arthgyani
होम > ब्लॉग > Hotlist | हॉटलिस्ट क्या है? चोरी होने की आशंका में ATM कार्ड को ऐसे कराएं Hotlisted

Hotlist | हॉटलिस्ट क्या है? चोरी होने की आशंका में ATM कार्ड को ऐसे कराएं Hotlisted

हॉटलिस्ट (Hotlist) एक ऐसे ATM कार्डों की लिस्ट होती है, जिनको लेकर कार्डधारकों द्वारा उनकी चोरी होने या उनके गलत प्रयोग को लेकर बैंक में प्रतिबंधित किए जाने को लेकर रिपोर्ट या शिकायत दर्ज कराई गई होती है।

खाताधारक को अपनी गाढ़ी कमाई की सुरक्षा के लिए हमेशा सतर्क रहना चाहिए। वहीं, एटीएम (ATM) कार्ड से जुड़ी किसी भी धोखाधड़ी के लिए हमेशा सावधान रहना चाहिए। क्योंकि ATM कार्ड के हमेशा चोरी होने के साथ उसके गलत प्रयोग कि संभावना सबसे अधिक रहती है। ऐसी परिस्थिति में यदि किसी ATM कार्डधारक को किसी तरह का कोई संदेह है कि उसके ATM का गलत तरह से प्रयोग हो सकता है तो बैंक उसे हॉटलिस्ट कराने की सलाह देते हैं। जिससे उसके गलत तरह के प्रयोग को रोका जा सके।

हॉटलिस्ट क्या है | What is Hotlist

हॉटलिस्ट (Hotlist) एक ऐसे ATM कार्डों की लिस्ट होती है, जिनको लेकर कार्डधारकों द्वारा उनकी चोरी होने या उनके गलत प्रयोग को लेकर बैंक में प्रतिबंधित किए जाने को लेकर रिपोर्ट या शिकायत दर्ज कराई गई होती है। यह इलेक्ट्रॉनिक तरीके से बनी हुई लिस्ट होती है, जो उस कार्ड स्वीकार करने वाले सभी व्यापारियों को दी गई होती है। वहीं, ऐसी प्रतिबंधित Transactions की लिस्ट में ATM कार्ड या डेबिड कार्ड को डाल दिया जाता है, उन्हें Hotlisted एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड कहा जाता है।

हॉटलिस्टिंग का लाभ | Benefit of Hotlisting

जब किसी ATM कार्ड या डेबिट कार्ड को हॉटलिस्ट (Hotlist) करा दिया जाता है। तब संबंधित कार्ड से ना सिर्फ Transactions रोक दिए जाते हैं। बल्कि उस कार्ड के कहीं भी प्रयोग होने पर उसकी जानकारी बैंक या POS नेटवर्क से प्राप्त की जा सकती है।

ऐसे समझिए.. किसी नागरि‍क के पास बैंक की तरफ से जारी किया गया ATM या डेबिट कार्ड है। लेकिन, वह कुछ दिन बाद चोरी हो जाता है। ऐसे में वह नागरिक उस कार्ड को लेकर अपनी शिकायत संबंधित बैंक को देता है। बैंक उस नंबर के कार्ड को Hotlist मे डाल देता है। ऐसे में यदि कभी उस कार्ड का उपयोग किसी दुकान या POS में किया जाता है, तो ऐसे में उस कार्ड के Hotlist होने की जानकारी उस POS में दिखाई देने लगेगी। ऐसे में नियमों के मुताबिक दुकानदार उस Hotlist हो चुके कार्ड को अपने पास रोक कर रख सकता है या फिर उसकी सूचना पुलिस को दे सकता है।

ATM/डेबिट कार्ड को ऐसे कराएं Hotlist

किसी ATM कार्ड, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड को Hotlist कराने के लिए उस कार्ड से संबंधित बैंक के टोल फ्री नंबर या हेल्पलाइन नंबर पर उसकी शिकायत कर सकते हैं। साथ ही SMS और ईमेल से भी किसी कार्ड को ब्लॉक और Hotlist कर सकते हैं। हालांकि, यदि आपके पास संबंधित बैंक का बैंक टोल फ्री नंबर या हेल्पलाइन नंबर नहीं है तो आप उस बैंक की नजदीकी शाखा में जाकर आवेदन प्रक्रिया के जरिए भी ATM/डेबिट/क्रेडिट कार्ड को Hotlist करा सकते हैं।