Order Cheque | ऑर्डर चेक क्या है? बियरर चेक को ऐसे बनाएं ऑर्डर चेक..
ऑर्डर चेक (Order Cheque) को आदेश चेक या आदेशित चेक भी कहा जाता है। यह चेक जिस व्यक्ति के नाम जारी किया जाता है।
चेक क्या है | What is Cheque
चेक (Cheque) एक बैंक द्वारा अपने खाताधारक को दिया हुआ एक ऐसा कागज का टुकड़ा है, जो बिना शर्त बैंक को आदेश देता है कि मैं अमुक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को इतने रुपए का भुगतान करने क का वचन देता हूं। चेक एक ऐसा भुगतान पत्र है, जिसमें अमुक का व्यक्ति का नाम, किसी संस्था या फर्म का नाम लिखकर उसका भुगतान किया जाता है। व्यक्ति के नाम के साथ चेक में कितने रुपए का भुगतान करना है, इसको शब्दों तथा अंकों में दोनों तरह से लिखना पड़ता है। साथ ही चेक के आगे व पीछे दोनों तरफ सिग्नेचर (Signature) भी करना अनिवार्य होता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चेक में वही सिग्नेचर करने होते हैं जो अकाउंट खुलवाते समय किए गए हों। यदि, आपके सिग्नेचर मैच नहीं खाएंगे तो बैंक आपके चेक को निरस्त कर सकता है।
ऑर्डर चेक | Order Cheque
ऑर्डर चेक (Order Cheque) को आदेश चेक या आदेशित चेक भी कहा जाता है। यह चेक जिस व्यक्ति के नाम जारी किया जाता है, उसके सिग्नेचर (Signature) भी चेक के पीछे, चेक जारी करने वाले की तरफ से प्रमाणित किए जाते हैं। इसलिए, इस चेक को केवल वही व्यक्ति Withdraw करवा सकता है, जिसके नाम का ऑर्डर चेक (Order Cheque) जारी किया गया होगा।
- ऑर्डर चेक (Order Cheque) में कोई ज्यादा रिस्क (Risk) नहीं होता है। क्योंकि इससे हर कोई रुपए नहीं निकाल सकता है।
- ऑर्डर चेक (Order Cheque) के भुगतान के वक्त बैंक व्यक्ति से उसकी पहचान संबंधित प्रमाण मांग सकता है। जिसमें आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि कुछ भी हो सकते हैं।
बियरर चेक (Bearer Cheque) को ऐसे बनाएं ऑर्डर चेक (Order Cheque)
यदि आपके पास बियरर चेक (Bearer Cheque) है तो आप आसानी से उसे ऑर्डर चेक (Order Cheque) या अकाउंट पेयी चेक में तब्दील कर सकते हैं।
- बियरर चेक (Bearer Cheque) में जहां Pay…………………………………or bearer लिखा है, उसमें से or bearer को काट दें। इस तरह से वह चेक ऑर्डर चेक (Order Cheque) तब्दील हो जाएगा। साथ ही जिसके नाम वह चेक जारी हुआ है तो वह उसका नकद भुगतान प्राप्त कर सकता है।
- बियरर चेक (Bearer Cheque) में बाईं तरफ ऊपर दो समांतर तिरछी लाइनें खींच दें। तब वह क्रॉस चेक या A/C Payee चेक मे तब्दील हो जाता है। इस का भुगतान सिर्फ उस व्यक्ति के नाम खुले बैंक अकाउंट में ही किया जा सकेगा, जिसके नाम चेक जारी हुआ है। इसमें नकद भुगतान की कोई व्यवस्था नहीं लागू होती है।