Arthgyani
होम > न्यूज > वित्तीय शब्दावली

बजट 2020 से पहले नज़र डालें वित्तीय शब्दावली पर

जाने कुछ ज़रूरी शब्द जो बजट को समझने के लिए हैं ।

वित्त वर्ष 2020-21 के लिए आम बजट एक फरवरी 2020 को पेश होने जा रहा है। उससे पहले आर्थिक सर्वे 31 जनवरी को आएगा।  इस बजट से आम लोगों को काफी उम्मीदें हैं। लेकिन अक्सर देखा गया है कि आम जनमानस जो वित्त के कुशल जानकर नहीं हैं उन्हें बजट भाषण आसानी से समझ नहीं आता, लिहाजा कई बातें जो उन्हें जानना ज़रूरी है, उससे भी वो अनभिज्ञ रह जाते हैं।

इसलिए बजट 2020 से पहले नज़र डालें वित्तीय शब्दावली पर जो मददगार साबित हो सकते हैं बजट भाषण का सार आसानी से समझने में।

वित्तीय शब्दावली 

कस्टम ड्यूटी – जब किसी दूसरे देश से भारत में सामान आता है तो उस पर जो कर लगता है, उसे कस्टम ड्यूटी कहते हैं। इसे सीमा शुल्क भी कहा जाता है। यह शुल्क तब लगता है जैसे ही समुद्र या हवा के रास्ते भारत में सामान उतारा जाता है।

एक्साइज ड्यूटी –  इसे उत्पाद शुल्क भी कहते हैं और यह देश के भीतर लगते हैं। यह शुल्क उत्पाद के बनने और उसकी खरीद पर लगता है। फिलहाल देश में दो प्रमुख उत्पाद हैं, जिनसे सरकार को सबसे ज्यादा कमाई होती है। पेट्रोल, डीजल और शराब इसके सबसे बढ़िया उदाहरण हैं।