Arthgyani
होम > न्यूज > रेलवे

अब भारतीय रेल में महंगा होगा खाना पीना -सर्कुलर जारी

राजधानी, दुरंतो और शताब्दी ट्रेनों के लिए भी बदली क़ीमत 

अगर आप भी अपनी यात्राओं के लिए भारतीय रेल पर निर्भर हैं और साल में कई बार यात्रा करते हैं ज़रा ध्यान दें। अब ट्रेनों में चाय और खाना महंगा होने जा रहा है। यानी ट्रेन में चाय और भोजन के लिए अब आपको ज़्यादा पैसे ख़र्च करने होंगे। अमर उजाला के अनुसार इस संदर्भ में रेलवे बोर्ड में पर्यटन एवं खान-पान विभाग के निदेशक की तरफ से सर्कुलर भी जारी कर दिया गया है।

सर्कुलर के मुताबिक, राजधानी, शताब्दी और दुरंतो ट्रेन सहित अन्य मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों में चाय, नाश्ता और खाना महंगा होने जा रहा है। ज्ञातव्य हो की राजधानी, शताब्दी या दुरंतो ट्रेन की टिकट लेते वक्त ही चाय, नाश्ते और खाने का पैसा देना होता है। साथ ही दूसरी ट्रेनों के यात्रियों को भी अब नए मूल्य अनुरूप भुगतान करना होगा। नए मेन्यू और शुल्क 15 दिनों में अपडेट हो जाएंगे और चार महीने बाद इसे लागू कर दिया जाएगा। इससे पहले साल 2014 में भारतीय रेल द्वारा खान -पान के दरों में बदलाव किया गया था।

राजधानी, दुरंतो और शताब्दी ट्रेनों के लिए ये होंगी क़ीमत 

  • फर्स्ट एसी – सुबह की चाय 35 रूपये, नाश्ता 140 रूपये, लंच व डिनर 245 रूपये, शाम की चाय 140 रूपये, जो पहले क्रमशः 15 रूपये, 90 रूपये, 145 रूपये और 70 रूपये था।
  • सेकंड एसी/थर्ड एसी – सुबह की चाय 20 रूपये, नाश्ता 105 रूपये, लंच व डिनर 185 रूपये, शाम की चाय 90 रूपये, जो पहले क्रमशः 10 रूपये, 75 रूपये, 125 रूपये और 45 रूपये था।
  • दुरंतो स्लिपर – सुबह की चाय 15 रूपये, नाश्ता 65 रूपये,  लंच व डिनर 120 रूपये, शाम की चाय 50 रूपये, जो पहले क्रमशः 10 रूपये, 40 रूपये, 80 रूपये और 20 रूपये था।

अन्य मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों में ये होंगी क़ीमत 

  • नाश्ता शाकाहारी – 40 रूपये, नाश्ता मांसाहारी -50 रूपये, स्टैण्डर्ड मील शाकाहारी- 90 रूपये, स्टैण्डर्ड मील मांसाहारी – 90 रूपये, जो पहले क्रमशः 30  रूपये, 35 रूपये, 50 रूपये और 55 रूपये था।

रेलवे बोर्ड के सर्कुलर के अनुसार, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज़्म कार्पोरेशन के आग्रह और बोर्ड की ओर से गठित मेन्यू ऐंड टैरिफ कमिटी की सिफारिशों पर कीमतें बढ़ाने का फ़ैसला लिया गया है।