Arthgyani
होम > Acid Test Ratio – ऐसिड टेस्ट रेशियो

Acid Test Ratio – ऐसिड टेस्ट रेशियो

« Back to Glossary Index

ऐसिद टेस्ट रेशियो को क्विक रेशियो के नाम से भी जाना जाता है कम्पनी के कम समय नक़द राशी को जोड़ने के लिये हमे कैश, कैश के समानन्तर प्रतिभूति , इन्वेस्टमेंट और करंट ऐकाउन्ट के ऋण की ज़रूरत होती है|

एसिड टेस्ट रेशियो को मापने के लिये (इन्वेन्टरी में से वर्तनाम सम्पत्ती को घटा कर वर्त्तमान के ऋण को उससे भाग देने के बाद मिलती है ) एसिड टेस्ट रेशियो या तो 1:1 होता हो या फिर उससे ज्यादा होना चाहिए | जितना ज्यादा कम्पनी का रेशियो होगा उतनी ज्यादा कम्पनी की तरलता होती है |

अगर किसी कम्पनी को लघु अवधि में ज्यादा सुरक्षा चाहिए तो उसका एसिड टेस्ट रेशियो ज्यादा होना चाहिए | अगर कम्पनी का एसिड टेस्ट रेशियो ज्यादा है तो वह कम्पनी सॉलिड टॉप लाइन ग्रोथ का सामना कर रही है और अपनी अपने फिनानशिअल कर्त्तव्य को आसानी से पूरा कर रही है |

« Back to Glossary Index