Arthgyani
होम > न्यूज > नयी पहल : US-INDIA Tax Forum

नयी पहल : US-INDIA Tax Forum

कर संबंधी नीतियों के निर्धारण में सुगमता की पहल

अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump का भारत दौरा द्विपक्षीय संबंधों के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है|ट्रंप सोमवार को दो दिवसीय भारत दौरे पर आ रहे हैं|हालांकि दौरे से पूर्व ही अपने बयान में ट्रम्प ने किसी भी कारोबारी  डील की संभावना से इनकार कर दिया था|किंतु इस दौरान कर संबंधी नीतियों के निर्धारण को आसान बनाने के लिए  US-INDIA Tax Forum की शुरुआत की जायेगी|इस फोरम का शुभारम्भ मंगलवार को किया जाएगा|

अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी मंच की पहल:

अमेरिका और भारत के बीच द्विपक्षीय सहयोग से एक पहल की शुरुआत  है US-INDIA Tax Forum|ये पहल उद्योग एवं सरकारी एजेंसियों के लिए कर संबंधी नीतियों के निर्धारण की राह को आसान बनायेगी| अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी मंच (यूएसआईएसपीएफ) द्वारा ‘यूएस-इंडिया टैक्स फोरम’ का शुभारंभ मंगलवार को किया जाएगा। आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार  इस फोरम में फॉर्च्यून 500 कंपनियों के 50 से अधिक कर विशेषज्ञ और वित्त मंत्रालय, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी), जीएसटी परिषद और केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमाशुल्क (सीबीआईसी) के अधिकारी शामिल होंगे। यह यूएस  आईएसपीएफ ने अपने आधिकारिक बयान में ये जानकारी दी है।

2019 में 160 अरब डॉलर हुआ द्विपक्षीय व्यापार :

राष्ट्रपति ट्रम्प के दौरे पर टिप्पणी करते हुए यूएसआईएसपीएफ के प्रेसीडेंट व सीईओ मुकेश अघी ने कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप के दौरे से निस्संदेह दुनिया के सबसे पुराने और बड़े लोकतंत्रों के बीच वाणिज्यिक एवं रणनीतिक साझेदारी को मजबूती मिलेगी। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार 2019 में 12 फीसदी बढ़कर 160 अरब डॉलर हो गया जो दोनों देशों की मजबूत वाणिज्यिक साझेदारी को दर्शाता है।” US-INDIA Tax Forum कराधान संबंधित विषयों को और आसान बनाएगा|

फोरम सरकार के साथ मिलकर काम करेगा:

US-INDIA Tax Forum की वस्तुनिष्ठता पर प्रकाश डालते हुए यूएसआईएसपीएफ ने अपने बयान में कहा है कि,कर नीति पारदर्शिता और सक्षमता के संबंध में फीडबैक साझा करने के लिए सरकार के साथ फोरम की बैठक नियमित आधार पर होगी। बहुपक्षीय एवं एक पक्षीय कर संधियों के बीच कर नीति संबंधी सदभाव सुनिश्चित करने के लिए भी यह फोरम सरकार के साथ मिलकर काम करेगा। इस फोरम के शुभारम्भ में भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की), ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन (ओरआरएफ) भी यूएसआईएसपीएफ के साथ सहभागिता दर्ज करायेंगे|बता दें उक्त कार्यक्रम में भारत और अमेरिका के मौजूदा व पूर्व सरकारी अधिकारी और निजी क्षेत्र के अग्रणी लोग भी मौजूद रहेंगे|