Arthgyani
होम > न्यूज > प्याज की तरक्की से महंगाई के तेवर

प्याज की तरक्की से महंगाई के तेवर

प्याज का थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) 729.8 पर पहुंच गया

क्या आप जानते हैं पिछले एक साल में प्याज की थोक कीमत 455.83 फीसदी बढ़ चुकी हैं? हैरान मत होइये ये बात पूरी तरह सच है|मंगलवार को जारी वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार,दिसंबर 2019 में प्याज का थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) 729.8 पर पहुंच गया, जो एक साल पहले दिसंबर 2018 में 131.3 पर था।विदित हो कि थोक मूल्य सूचकांक में प्याज का असर 0.16445 फीसदी होता है। प्याज की दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की से महंगाई के जालिम तेवर आम आदमी की मुश्किलों का सबब बन गए हैं|

रुलाने का सबब बना था प्याज:

काबिलेगौर है कि वर्ष 2019 के अंतिम महीनों में प्याज रुलाने का सबब बन गया था| उस दौरान देश के कई हिस्सों में खुदरा बाजार में प्याज 150 रुपए प्रति किलोग्राम से ऊपर के भाव पर बिका था।प्याज की कीमत में नवंबर के मुकाबले दिसंबर में 52.45 फीसदी की बढ़ोत्तरी नजर आयी|वार्षिक आधारों पर देखें तो चालू कारोबारी साल के प्रथम 10 महीने (अप्रैल से दिसंबर तक) में प्याज की औसत कीमत 574.75 फीसदी बढ़ गई है।बता दें एक साल पहले की समान अवधि में प्याज की औसत कीमत में सिर्फ 16.53 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी।

आलू और अन्य सब्जियां भी जुगलबंदी में शामिल:

कीमतों के सातवें आसमान पर पहुंचे प्याज का साथ आलू एवं अन्य सब्जियों ने भी निभाया|आलू पिछले एक साल में 38.3 फीसदी महंगा हो चुका है। 2019 नवंबर के मुकाबले दिसंबर में आलू की कीमत 17.35 फीसदी बढ़ी है। जबकि चालू कारोबारी साल के प्रथम 10 महीने में आलू की औसत कीमत 80.94 फीसदी बढ़ गई है|एक साल पहले की समान अवधि में आलू की औसत कीमत में 27.97 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की गई थी।इसी प्रकार सब्जियां पिछले एक साल में 66.09 फीसदी महंगी हुईं। नवंबर के मुकाबले दिसंबर में सब्जियों की कीमत हालांकि 0.20 फीसदी घटी है। चालू कारोबारी साल के प्रथम 10 महीने में सब्जियों की औसत कीमत 70.40 फीसदी बढ़ गई है। जबकि एक साल पहले की समान अवधि में सब्जियों की औसत कीमत में 24.57 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की गई थी।

खाद्य वस्तुओं की थोक महंगाई दर के आंकड़े:

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार समग्र खाद्य वस्तुओं की थोक महंगाई दर दिसंबर में 11.05 फीसदी रही| ये महंगाई दर नवंबर में 9.02 फीसदी थी। जबकि एक साल पहले की समान अवधि यानी दिसंबर 2018 में खाद्य वस्तुओं की थोक महंगाई दर महज 0.07 फीसदी थी।वर्तमान कारोबारी साल के पहले 10 महीने में खाद्य वस्तुओं की औसत थोक महंगाई दर 12.46 फीसदी रही।जबकि एक साल पहले की समान अवधि में खाद्य वस्तुओं की औसत थोक महंगाई दर 4.52 फीसदी थी।