भारतीय उत्पादों को बढ़ावा देगा Paytm Mall
made इन india पर विशेष जोर
भारत का पहला मोबाइल वालेट ऐप लाकर Paytm ने डिजिटल भारत की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया था|आज भी ग्राहकों की संख्या के मामले में पेटीएम अपने प्रतिद्वंदियों से आगे है|डिजिटल वालेट ऐप से शुरू हुआ Paytm का सफर बैंक से होते हुए मॉल तक जा पहुंचा है|अब इस मुकाम पर पहुँचने के बाद पेटीएम की अगली योजना भारतीय उत्पादों को बढ़ावा देने की है|इस विषय में जानकारी देते हुए Paytm Mall के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा ने कहा,”हमने वैश्विक बाजारों में भारतीय उत्पादों की एक श्रृंखला को पूरी क्षमता के साथ पेश करने के उद्देश्य से निर्यात किया है।”
दो वर्षों में ही 500 करोड़ रुपये का सकल व्यापारिक मूल्य:
Paytm Mall के उद्देश्यों को दर्शाते हुए मिश्रा ने कहा कि हमने भारत में निर्मित उत्पादों के लिए देश का सबसे बड़ा व्यापारिक घराना बनाने के उद्देश्य से निर्यात किया| जिसका परिणाम है कि परिचालन के पहले दो वर्षों में ही 500 करोड़ रुपये के सकल व्यापारिक मूल्य (जीएमवी) को हासिल करने में सफलता प्राप्त की है। अग्रिम योजनाओं पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि ,हमारा प्रयास वैश्विक उपभोक्ताओं के लिए भारत के उत्पादों को खरीदने के लिए सबसे बड़ा प्रवेश द्वार बनना है। हमारे पास आपूर्तिकर्ताओं का एक सुस्थापित नेटवर्क है |
ये है आगे की योजना:
वैश्विक बाजारों में भारतीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए Paytm Mall कई प्रमुख साझेदारों जैसे मवारिद डिस्ट्रीब्यूशन, मेयर फूड्स, वेदिका ऑर्गेनिक्स, सिगे इम्पेक्स, फाइव रिवर फूडस्टफ इत्यादि के साथ जुड़ रहा है। इस रणनीति के तहत Paytm Mall ने दक्षिण पूर्व एशिया, मध्य पूर्व, कनाडा, अमेरिका समेत अफ्रीका में भारतीय उत्पादों के लिए बाजार का विस्तार किया है|कंपनी के इस विस्तार से भारतीय विक्रेताओं के लिए व्यापार के अवसरों और विकास में वृद्धि हुई है।
फिलहाल ये हैं उत्पाद:
अपने विस्तार से उत्साहित Paytm Mall की आगे भी made in india उत्पादों प्रोत्साहित करने की बड़ी योजना है|Paytm Mall फिलहाल चावल, मसाले, चाय, ड्राई फ्रूट्स, बाजरा, आवश्यक तेल, क्विनोआ, मोरिंगा, ऑर्गेनिक भोजन का निर्यात वैश्विक बाजारों में कर रही है|इसके अलावा अधिक समय तक चलने वाले भोजन (फ्रोजन फूड), ताजे फल एवं सब्जियां, पल्प और पेस्ट जैसे ‘भारत में निर्मित/मेड इन इंडिया’ उत्पादों को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का काम भी कर रही है।