Arthgyani
होम > न्यूज > भारत के आयात प्रतिबंधों से मुश्किल में मलेशिया

भारत के आयात प्रतिबंधों से मुश्किल में मलेशिया

मलेशिया को लगभग 11 अरब डालर का नुकसान उठाना होगा

भारत के आयात प्रतिबंध से मुश्किल में है मलेशिया|कश्मीर और CAA के मुद्दे पर भारत सरकार की नीतियों के विरुद्ध बयानबाजी के बाद मलेशिया से आयातित पाम आयल पर रोक लगाई गयी था|ताजा सूचना के अनुसार अब मलेशिया से आयातित अन्य वस्तुओं पर भी प्रतिबंध लगा सकती है सरकार|आयात पर रोक निश्चित रूप से मलेशिया के एक बड़ा झटका और सख्त सबक होगी|

भारत के हितों को नुकसान:

आयात रोक की प्रमुख वजह भारत ने भारतीय हितों को बताया है|कैबिनेट सचिवालय द्वारा वाण‍िज्य मंत्रालय को भेजे गए निर्देश के अनुसार मलेश‍िया के प्रतिबंधकारी व्यापार दस्तूर पर कोई कदम उठाया जाए|जिसका अर्थ है मलेश‍िया के कई तरह के निर्यात से भारत के हितों को नुकसान हो  रहा है|आजतक में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार मलेश‍िया से आयातित कई वस्तुओं पर रोक लगाई जा सकती है|जिनमे कच्चा तेल, रिफाइंड पाम ऑयल, क्रूड पाम ऑयल, कॉपर एवं एल्युमिनियम वायर, माइक्रोप्रोसेसर और अन्य कंप्यूटर एवं टेलीकॉम उत्पाद, टर्बोजेट, एल्युमिनियम इग्नोट, एलएनजी भी शामिल है|इन व्यापारी प्रतिबंधों से मलेशिया की अर्थव्यवस्था को सालाना 11 अरब डॉलर से ज्यादा का नुकसान हो सकता है|

ये हैं व्यापारिक आंकड़े:

विदित हो कि इस घटना क्रम से  पहले  2018-19 में मलेशिया ने भारत में 11 अरब डॉलर का निर्यात किया था|चालू वित्त वर्ष में भी नवंबर तक मलेश‍िया इन उत्पादों का करीब 7 अरब डॉलर का निर्यात कर चुका है|ये आंकड़े इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि भारत विश्व के सबसे बड़े तेल आयातकों में शुमार है|भारत के प्रतिबंधों के मलेशिया को लगभग 11 अरब डालर का नुकसान उठाना होगा|बीते दिनों सरकार ने मलेश‍िया से आने वाले रिफाइंड पॉम ऑयल आयात पर भी 5 फीसदी का सेफगॉर्ड कर लगाया गया है जो मार्च, 2020 तक जारी रहेगा|इसे ‘निषिद्ध’ श्रेणी में रखा गया है, यानी इसके आयात के लिए विदेश व्यापार महानिदेशालय से लाइसेंस लेना होगा|भारतीय व्यापारियों के नजरिये से देखें तो सरकार के इस निर्णय में देश के कारोबारियों को फायदा भी है|इस रोक के बाद भारत में क्रूड पाम ऑयल के रिफाइन कारोबार में लगे व्यापारियों को फायदा होगा|