महिंद्रा एंड महिंद्रा के शुद्ध लाभ में 73% की कमी
महिंद्रा की कुल आय 380 करोड़ रुपए
बीता साल ऑटोमोबाइल उद्योग के लिए बुरा रहा था|इस दौरान घरेलु कारोबारी कंपनियों ने कई मुश्किलों का सामना किया| आर्थिक सुस्ती का सबसे बुरा प्रभाव वाहन उद्योग पर पड़ा|जिसके कारण ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री ने पूरे साल बिक्री संकट का सामना भी किया| इस बीच घरेलू कारोबारी समूह महिंद्रा एंड महिंद्रा का चालू कारोबारी साल की तीसरी तिमाही में कंसॉलिडेटेड शुद्ध लाभ 73 फीसदी घटकर 380 करोड़ रुपए रह गया। महिंद्रा समूह ने ये जानकारी शनिवार को शेयर बाजार को दी|
कंपनी ने बताया:
शेयर बाजार को दी गयी जानकारी में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कहा कि वाहनों की बिक्री में सुस्ती के कारण कंपनी का शुद्ध लाभ घटा है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 1,396 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। विदित हो कि वैश्विक मंदी के बाद ऐसी ही संकट का सामना भारत की अन्य ऑटोमोबाइल कम्पनियों को भी करना पड़ा था| इस दौरान बिक्री संकट से बेहाल वाहन उद्योग ने सरकार से GST दरों में संशोधन समेत अन्य उपायों की मांग भी की थी|
8% कम बिके वाहन:
महिंद्रा एंड महिंद्रा द्वारा प्रस्तुत आंकड़ों के अनुसार आलोच्य तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में कंपनी ने 1,23,353 वाहन बेचे। जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 1,33,508 वाहन बेचे थे। यह आठ फीसदी की कमी दर्शाता है। इस दौरान कंपनी के ट्रैक्टरों की बिक्री भी 6 फीसदी घटकर 81,435 यूनिट पर आ गई। आलोच्य तिमाही में वाहनों और ट्रैक्टर्स का निर्यात 22 फीसदी घटकर 9,633 यूनिट रह गया। वाहनों कि बिक्री में आयी कमी का असर कंपनी की आय पर पड़ा| कंपनी ने बताया कि उसकी कुल आय आलोच्य अवधि में मामूली घटकर 12,120 करोड़ रुपए रही, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 12,893 करोड़ रुपए थी।