लोन लेने के 6 तरीके हिंदी में
उधार को सामान्य भाषा में लोन कहते हैं
आवश्यकता एक ऐसी चीज है जो किसी को भी कभी भी आ सकती है| इन्ही आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए हम अक्सर अपने आस-पास के लोगों से कुछ धन उधार लेते हैं| इसी उधार को सामान्य भाषा में लोन कहते हैं| कुछ ऐसे लोन लेने के तरीके भी होते हैं, जिससे अक्सर आप अनभिग्य रहते हुए अपने दोस्तों, यारो और रिश्तेदारों के सामने धन के लिए हाथ फैलाते हैं, जोकि हमारे सामाजिक स्थिति को प्रभावित करते हैं| जबकि हमारे पास लोन लेने के कुछ ऐसे विकल्प होते हैं, जिसका इस्तेमाल हम अपने सामाजिक स्थिति को बिना प्रभावित किए हुए इस्तेमाल कर सकते हैं|
लोन लेने के 6 अनजान तरीके
- कंपनी से एडवांस- अगर आप किसी कंपनी में लंबे समय से कार्यरत्त हैं तो आप और आपके कंपनी के बीच विश्वास का एक ऐसा रिश्ता बन जाता है, जोकि अक्सर हमारे अपने रिश्तेदारों के साथ नहीं बन पाता है| इसलिए अगर इमरजेंसी में अगर धन की आवश्यकता आन पड़े तो बैंक या अन्य संस्थानों के बजाए अपने ऑफिस के एकाउंटेंट से बात करें| बहुत सी कंपनियों में यह रूल है कि जरुरत के समय वे अपने परमानेंट कर्मचारी को उसकी सैलरी से 6 गुना तक लोन प्रदान करती हैं, जिसका भुगतान उनकी सैलरी से ही किस्तों में कट करके कर लिया जाता है|
- पर्सनल लोन टॉप अप- यह एक ऐसी सुविधा है जिससे हममे से ज्यादातर लोग अनजान रहते हैं| अगर आपका एक पर्सनल लोन पूर्व से ही चल रहा है और आपके भुगतान क्षमता में वृद्धि हो गई है तो आप उसी बैंक से अपने लोन के अगेंस्ट टॉप अप की बात कर सकते हैं|
- प्रोविडेंट फंड के बदले लोन- आप अगर एक नौकरीपेशा हैं तो आपकी सैलरी से हर महीने प्रोविडेंट फंड के रूप में एक राशि कटती है| आप अपनी आवश्यकता के समय epfo के वेबसाइट पर जाकर खुद के PF बैलेंस में से अपनी आवश्यकता के अनुकूल धन की निकासी कर सकते हैं|
- लाइफ इंश्योरेंस के बदले लोन- हम मासिक, त्रमासिक या सालाना आधार पर अपने लाइफ इंश्योरेंस के प्रीमियम के तौर अपर अच्छी खासी राशि का भुगतान करते हैं| एक समय के बाद आप अपने लाइफ इंश्योरेंस प्लान से एडवांस के तौर पर लोन लेने के पात्र बन जाते हैं|
- क्रेडिट कार्ड से लोन- क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल हम एडवांस मासिक खरीदारी और अपने बिल्स के भुगतान के लिए करते हैं| मगर क्या आपको पता है आप अपने क्रेडिट कार्ड के अगेंस्ट बड़ी लोन की रकम भी ले सकते हैं| हां! मगर एक बात का ध्यान जरुर रखें कि इसका व्याज अन्य लोन के मुकाबले थोडा ज्यादा पड़ता है|
- आधार कार्ड से लोन- आज बहुत से ऐसे ऑनलाइन ऐप आ गए हैं जो आपके आधार कार्ड के अगेंस्ट ऑनलाइन लोन देने की बात करते हैं| वास्ताव में वे आपके क्रेडिट स्कोर के अगेंस्ट लोन प्रदान करते हैं| लोन लेने का यह तरीका बहुत ही आसान है, इसमें कुछ भी कागजी कार्रवाई की आवश्यकता नहीं पड़ती है|