Arthgyani
होम > न्यूज > वित्त समाचार > दुबई की तर्ज पर सरकार करेगी शॉपिंग फेस्टिवल का आयोजन

दुबई की तर्ज पर सरकार करेगी शॉपिंग फेस्टिवल का आयोजन

सरकार कर प्रणाली को सरल बनाने के लिए कदम उठा रही है- निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि जल्द ही पूरे देश में शॉपिंग फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा| सीतारमण ने कारोबार को बढ़ावा देने के लिए पिछले साल सितंबर में भारत में व्यापक पैमाने पर शॉपिंग फेस्टिवल के आयोजन का ऐलान किया था| मार्च, 2020 से इस शॉपिंग फेस्टिवल का आयोजन दुबई में आयोजित होने वाले विशाल व्यापार मेले की तर्ज पर किया जाएगा| वाणिज्य मंत्रालय इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है| उम्मीद की जा रही है कि इससे देश के कारोबारियों को अपने सामान की बिक्री के लिए एक बड़ा मंच मिल जाएगा|

GST फाइलिंग के लिए सुझावों पर अमल

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि सरकार कर प्रणाली को सरल बनाने एवं ईमानदार करदाताओं की परेशानियों को खत्म करने के लिए कई तरह के कदम उठा रही है| Confederation of All India Traders (CAIT) की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीतारमण ने Goods and Services Tax (GST) फाइल करने की प्रणाली को बेहतर बनाने के लिए सुझाव आमंत्रित किए| उन्होंने कहा कि विभिन्न हितधारकों से मिलने वाले सुझावों के आधार पर सरकार कर प्रणाली को सरल बनाने के लिए कदम उठा रही है|

खपत बढ़ाने के लिए अहम उपायों की घोषणा संभव

केंद्रीय बजट 2020 से पहले सीतारमण ने कहा कि करदाताओं की परेशानियों को समाप्त करने के लिए अक्टूबर में फेसलेस ई-असेसमेंट की शुरुआत की गई थी| सीतारमण एक फरवरी, 2020 को अपना और Modi Government 2.0 का दूसरा बजट पेश कर सकती हैं| उम्मीद की जा रही है कि सरकार आगामी बजट में खपत बढ़ाने के लिए अहम उपायों की घोषणा कर सकती है|

इनकम टैक्स विभाग की DIN प्रणाली महत्वपूर्ण

वित्त मंत्री ने कर प्रणाली को अधिक पारदर्शी बनाने के लिए सरकार द्वारा उठाये गए कदमों का उल्लेख किया है| गौरतलब है कि कर विभाग ने एक अक्टूबर, 2019 से डॉक्यूमेंट आइडेंटिफिकेशन नंबर (DIN) की शुरुआत की थी| इस सिस्टम के जरिए income tax विभाग की ओर से मिलने वाले किसी भी नोटिस, अपील या कम्युनिकेशन की सत्यता की जांच की जा सकती है|

सरकार और वित्त मंत्री की घोषणाओं और GST के सन्दर्भ में विभिन्न विभागों के मीटिंग से पता चलता है कि इस बजट में GST में कुछ अच्छे बदलाव होने वाले हैं, अब क्या बदलाव होंगे यह तो 1 फरवरी को ही ज्ञात होगा जब वित्त मंत्री बजट पेश करेंगी|