Arthgyani
होम > न्यूज > सोने चांदी मे तेज़ी देखने को मिली, रूपये मे रही गिरावट

सोने चांदी मे तेज़ी देखने को मिली, रूपये मे रही गिरावट

सोना चांदी मे बढ़ोतरी रूपये मे मंदी

बृहस्पतिवार को सोने मे 43 रूपये की तेजी देखने को मिली, 43 रूपये की बढ़त के बाद सोना 40,458  रूपये प्रति दास ग्राम का भाव हो गया है। दिल्ली सर्राफा बाज़ार मे सोने की ये कीमते देखने को मिली। रूपये मे गिरावट बरकरार है। बुधवार को सोना 40,415 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी मे भी 209 रूपये का उछाल आया है। फिलहाल चांदी की कीमत 40,406 रूपये प्रति किलो हो हो गई है। बुधवार को चांदी 47,197 रूपये प्रति किलो पर थी। इन बातों की जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज के द्वारा प्राप्त हुई हैं।

विश्लेषक की राय

तापन पटेल का कहना है कि तपन पटेल जो की एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक है। उनका कहना है कि रूपये के गिरते स्तर के कारण सोने मे 43 रूपये की बढ़त देखने को मिली है। बाज़ार की धारणाओं मे भी सुधार आया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में, सोना 1,553 डॉलर प्रति औंस और चांदी 17.87 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रहे।

एक नज़र

  • रूपये मे गिरावट बरकरार है।
  • सोना 43 रुपये की तेजी के साथ 40,458 रुपये प्रति दस ग्राम रहा।
  • बुधवार को सोना 40,415 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था।
  • दिल्ली सर्राफा बाज़ार मे सोने की ये कीमते देखने को मिली।
  • चांदी की कीमत भी 209 रुपये की तेजी के साथ 47,406 रुपये प्रति किलो हो गयी।
  • अंतरराष्ट्रीय बाजार में, सोना 1,553 डॉलर प्रति औंस पर रहा।
  • चांदी 17.87 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।