Arthgyani
होम > न्यूज > पिछले हफ्ते सेंसेक्स की इन 8 कंपनियों के मार्केट कैप में हुआ रिकॉर्ड इजाफा

पिछले हफ्ते सेंसेक्स की इन 8 कंपनियों के मार्केट कैप में हुआ रिकॉर्ड इजाफा

शेयर बाज़ार सप्ताह के 5 कामकाजी दिनों में से 4 दिन हुए थे बढ़त के साथ बंद

भारतीय शेयर बाज़ार में पिछले हफ्ते को अगर कीर्तिमानों का सप्ताह बोला जाए तो कोई बड़ी बात नहीं होगी| पिछले हफ्ते के पांच कारोबारी दिनों में से 4 दिन ऐसे रहें जिसमें भारतीय शेयर बाज़ार के दोनों सूचकांक उच्चतम स्तर का रिकॉर्ड बनाते हुए बढ़त के साथ बंद हुए और इस बढ़त फायदा हुआ सेंसेक्स की दस में से आठ बड़ी कंपनियों को, या अगर यूं कहें कि इन आठ कंपनियों के शेयरों की बढ़त की वजह से शेयर बाज़ार का पिछला हफ्ता गुलज़ार रहा तो अतिश्योक्ति नहीं होगी| इनमें से एक कंपनी HDFC बैंक ने तो मार्केट कैप के संदर्भ में विश्व के शीर्ष 26 बैंकों में जगह भी बना ली|

कुल 1.13 लाख करोड़ रुपए का बढ़ा मार्केट कैप

पिछले सप्ताह के सप्ताहांत में शेयर मार्केट के दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी ने कीर्तिमान बनाते हुए रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए| सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (Market cap) पिछले 5 दिनों में 1.13 लाख करोड़ रुपए बढ़ गया| देश की दिग्गज IT कंपनी TCS का मार्केट कैप इस दौरान सबसे ज्यादा बढ़ा|

ITC को हुआ नुकसान

जी बिजनेश के रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान HDFC बैंक, ICICI बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, इंफोसिस और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के बाजार पूंजीकरण में भी इजाफा हुआ है| पिछले सप्ताह के दौरान सिर्फ हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) और ITC के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आई है|

इन कंपनियों का बढ़ा मार्केट कैप:

  1.  TCS का बाजार पूंजीकरण 56,604.72 करोड़ रुपए बढ़कर 8,33,986.26 करोड़ रुपए पर पहुंच गया|
  2.  HDFC बैंक का बाजार पूंजीकरण 18,475.04 करोड़ रुपए बढ़कर 7,09,932.25 करोड़ रुपए रहा|
  3.  रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के बाजार पूंजीकरण में 10,744.95 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है, जिसके बाद कंपनी का मार्केट कैप 10,13,892.21 करोड़ रुपए रहा|
  4.  HDFC समूह का बाजार पूंजीकरण 8,962.42 करोड़ रुपए बढ़कर 4,15,667.65 करोड़ रुपए रहा|
  5.  इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 8,836.3 करोड़ रुपए चढ़कर 3,11,719.03 करोड़ रुपए पर आ गया|
  6.  ICICI बैंक का मार्केट कैप 5,491.87 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 3,53,043.84 करोड़ रुपए पहुंच गया|
  7.  भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का बाजार पूंजीकरण 4,596.17 करोड़ रुपए उछलकर 3,01,518 करोड़ रुपए रहा|
  8.  कोटक महिंद्रा बैंक का मार्केट कैप 253.14 करोड़ रुपए बढ़कर 3,23,489.31 करोड़ रुपए पर पहुंच गया|

इन कंपनियों का गिरा मार्केट कैप:

  1.   हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) का बाजार पूंजीकरण 12,599.2 करोड़ रुपए गिरकर 4,21,510.56 करोड़ रुपए रहा|
  2.   ITC का बाजार पूंजीकरण 491.58 करोड़ रुपए से कम होकर 2,96,479.45 करोड़ रुपए पर आ गया|

RIL ने टॉप पर रखा अपना स्थान बरकरार

बाजार पूंजीकरण के हिसाब से पिछले हफ्ते भी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) शीर्ष कंपनी बनी रही| इसके बाद TCS, HDFC बैक, हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL), HDFC समूह, ICICI बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और ITC का स्थान रहा| पिछले सप्ताह के दौरान सेंसेक्स में कुल 671.83 अंकों यानी 1.63 फीसदी की तेज़ी रही|

HDFC बैंक ने 100 अरब डॉलर आंकड़े को छूआ

पिछले सप्ताह के गुरुवार 19 दिसंबर को HDFC बैंक का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैपिटल-एमकैप) 100 अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर गया| इसके साथ ही यह RIL और TCS के बाद इस आंकड़े को पार करने वाली तीसरी लिस्टेड कंपनी बन गई| ज्ञात हो कि RIL का एमकैप अभी 140.74 अरब डॉलर है, जबकि TCS का एमकैप 114.60 अरब डॉलर का है| इसके साथ ही HDFC बैंक विश्व का 26वां सबसे बड़ा बैंक बन गया है|

हालांकि शेयर बाज़ार के इस सप्ताह की शुरुआत भी पिछले हफ्ते के जैसे गिरावट के साथ हुई, मगर उम्मीद है कि जैसे-जैसे कारोबार आगे बढेगा शेयर बाज़ार में स्थिरता आएगी और इस सप्ताह भी कीर्तिमानों वाला होगा|