Arthgyani
होम > बाजार > बिजनेस शुरू करने के लिये 15 आइडिया

बिजनेस शुरू करने के लिये 15 आइडिया

इन 15 अमेजिंग आइडिया के साथ बिना एक्स्ट्रा खर्च के होगी भरपूर कमाई

‘अपना व्यवसाय प्रारंभ करना किसी विशाल पर्वत पर चढने से कम नहीं होता है|’ अगर आप ऐसी सोंच रखते हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे अमेजिंग बिजनेस आइडिया बताने जा रहे हैं, जो आपके इस धारणा को बिलकुल बदल के रख देगा|

15 नए बिजनेस आइडिया

  1. प्रॉपर्टी डीलर- जब कोई किसी नए शहर या एरिया में आता है तो उसके लिए सबसे पहली जरुरत होती है एक घर की| इस परिस्थिति में एक प्रॉपर्टी डीलर उसके काम आता है| हालांकि वह उसके लिए कमिशन के रूप में एक भाड़ा लेता है| ऐसे ही एक प्रॉपर्टी डीलर कमर्शियल प्रॉपर्टी और PG दिलाने में भी हेल्प करता है| आप जिस भी क्षेत्र में रहते हैं, उस क्षेत्र के लोगों से आपकी अच्छी जानपहचान और उठना-बैठना है तो आपके इस बिजनेस के लिए आपकी यह आदत बहुत फायदेमंद साबित हो सकती है| इस बिजनेस को शुरू करने के लिए ज्यादा धन की आवश्यकता नहीं होती|
  2. कुरियर सर्विस- कोई भी बड़ी-छोटी कुरियर सर्विस प्रोवाइडर कंपनी खुद से ही सारा काम नहीं करती, बल्कि यह काम वह छोटे-छोटे फ्रेंचाइजी के माध्यम से भी करवाती है| बड़ी कंपनियों की छोटी फ्रेंचाइजी लेना बहुत सस्ता और फायदेमंद बिजनेस है|
  3. कोचिंग सेंटर- आज के समय में पेरेंट्स बाकी किसी भी चीज में समझौता कर लेंगे, मगर अपने बच्चों की शिक्षा के लिए वे कोई समझौता नहीं करते हैं| वे अच्छी स्कूल के साथ अच्छे कोचिंग में भी अपने बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं| आप अपने साथ कुछ टीचर्स रख कर एक छोटे कोचिंग सेण्टर के द्वारा अच्छी कमाई कर सकते हैं|
  4. डांस एकेडमी- अगर आपके पास एक खाली हॉल है तो आप बहुत ही आसानी से बिना ज्यादा खर्च के अच्छी कमाई कर सकते हैं| एक छोटे डांस एकेडमी खोलने के लिए कुछ म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट्स और कुछ अच्छे डांस टीचर्स की जरुरत पड़ती है और लोगों की डांस के प्रति बढ़ते आकर्षण की वजह से यह एक अच्छी कमाई वाला बिजनेस साबित हो सकता है|
  5. योगा ट्रेनिंग सेंटर- फिट रहना आज सभी की प्राथमिकता हो गई है| आज लोग अन्य फिटनेस उपायों से ज्यादा योग को प्राथमिकता दे रहे हैं, क्योंकि यह न सिर्फ शरीर बल्कि मानसिक शांति के लिए भी लाभदाई है| एक योग सेण्टर खोलने के लिए आपको किसी भी इंस्ट्रूमेंट्स की जरुरत नहीं होगी| बस जरुरत होगी एक बड़े हॉल, कुछ योगा मैट और एक अच्छे योग गुरु की|
  6. कुकिंग ट्रेनर- आज के व्यस्तता के समय में युवाओं को अपने माँ से कुकिंग सीखने का समय नहीं मिलता है| तब काम आते हैं कुकिंग एक्सपर्ट्स| आप यकीं मानिए बहुत सारे लोग हैं जो कुकिंग सीखना चाहते हैं, इसलिए आपका यह बिजनेस काफी ग्रो कर सकता हैं|
  7. HR सर्विस प्रोवाइडर- बैंकों के साथ बहुत सी छोटी बड़ी कंपनियां अपने स्टाफ हायरिंग के लिए HR सर्विस प्रोवाइडर को अच्छा ख़ासा पेमेंट करती हैं| आपको बस job पोर्टल से योग्य आवेदकों का चयन और बातचीत करके इंटरव्यू अरेंज करा देनी है| उसके सिलेक्शन से आपके बैंक अकाउंट में कमीशन क्रेडिट हो जाता है|
  8. टिफ़िन सर्विस- यह एक ऐसा बिजनेस है जिसमे सर्विसे लेने वाला आपको एडवांस देकर जाता है, इसलिए लागत की तो कोई चिंता ही नहीं है| बस आप अपने खाने में स्वाद रखें| यकीं करें एक से 100 टिफ़िन पहुचने में देर नहीं लगेगी|
  9. बेबी सिटींग सर्विस- अगर आप एक हाउस वाइफ हैं और दिन के ज्यादातर time खाली रहती हैं तो इस सर्विस को शुरू करके देखें| आज के बहुत से कामकाजी कपल अपने बच्चों को आपके पास दिन भर के लिए छोड़ कर जाएंगे| महीने के अंत में आपको इस बिजनेस के माध्यम से अच्छी अर्निंग होगी, वो भी घर बैठे-बैठे|
  10. ड्राइविंग ट्रेनर- अगर आप ड्राइविंग की बारीकियों से अच्छी तरह वाकिफ हैं तो आप कुछ ट्रेनिंग लेकर एक अच्छे ड्राइविंग ट्रेनर बन सकते हैं| यह काम आप पार्ट या full time किसी भी रूप में करें, यह अच्छी कमाई का जरिया बन सकता है| इसमें घंटे के हिसाब से पेमेंट मिलता है|
  11. इंटीरियर डिज़ाइनर- अगर आपको घर को सुंदर रखने पसंद है तो आप थोड़े से ट्रेनिंग के बाद आप एक इंटीरियर डिज़ाइनर बन सकते हैं| अगर आप इस काम में दक्ष हो जाएं तो आपके पास ढेरों ऑफर आने लगेंगे, साथ ही आपकी कमाई भी बढ़ जाएगी|
  12. लाइब्रेरी – आज बहुत स्टूडेंट्स एक शांत स्थान की तलाश में रहते हैं, जहां पर बैठ कर वे तल्लीनता के साथ अपनी पढ़ाई कर सकें, भले ही इसके लिए उन्हें कुछ पेमेंट करना पड़े| अगर आपके पास कोई खाली शांत स्थान है तो कुछ पुस्तकों के साथ लाइब्रेरी का बिजनेस शुरू किया जा सकता है|
  13. जिम ट्रेनर- एक जिम ट्रेनर न सिर्फ अपनी ट्रेनिंग के लिए अपने क्लाइंट्स से चार्ज करता है, बल्कि उसकी कमाई हर क्लाइंट्स के पर्सनल ट्रेनिंग देने के लिए भी होती है| इसके बाद भी सप्लीमेंट्स बनाने वाली कम्पनी भी अपने हर प्रोडक्ट के सेल के साथ उन्हें अच्छा कमीशन देती है|
  14. टूर गाइड- आपके शहर को आपसे ज्यादा कोई नहीं जानता है| आप उस जानकारी में थोड़ी से विशेषज्ञता प्राप्त करके एक टूर गाइड बन देसी-विदेशी सैलानियों के माध्यम से अच्छी कमाई कर सकते हैं|
  15. ब्लॉगर – ब्लॉगर आज के समय में एक अच्छा व्यवसाय बन कर उभरा है| बड़ी-बड़ी सोशल कंपनियां फ्रीलान्स ब्लॉगर को काम देती हैं| इस कार्य में लोगों की आज अच्छी कमाई हो रही है|

तो देर न करें| बिना डरे आज ही अपना व्यवसाय शुरू करें|