Arthgyani
होम > न्यूज > ऑटोमोबाइल सेक्टर में इसी साल से तेजी आनी शुरू हो जाएगी: संजय कपूर

ऑटोमोबाइल सेक्टर में इसी साल से तेजी आनी शुरू हो जाएगी: संजय कपूर

2020 के बाद तेज ग्रोथ दर्ज होगी

आशा है कि इसी साल से ऑटोमोबाइल सेक्टर में तेजी आनी शुरू हो जाएगी।आने वाले सालों में इस सेक्टर की वृद्धि दर में तेज बढ़ोतरी होगी। ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए 2019 बहुत अच्छा नहीं रहा है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि 2020 में सेक्टर इससे उबर जाएगा और 2020 के बाद तेज ग्रोथ दर्ज होगी।ये बातें दुनिया के सबसे बड़े ऑटो पार्ट निर्माता और ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चर्रस एसोसिएशन (एसीएमए) के वाइस प्रेसीडेंट संजय कपूर ने कहीं| उन्होंने ये बयान आईएनएस न्यूज़ एजेंसी के साथ हुई ख़ास बातचीत में दिया|

इलेक्ट्रिक व्हीकल की ओर परिवर्तित होने में समय लगेगा:

बीता साल 2019 वाहन उद्योग के लिए बुरा रहा|इस दौरान देश की बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियों को बिक्री संकट से जूझना पड़ा| इस बीच सरकार की डेड लाइन ने वाहन उद्योग की मुश्किलें और बढ़ा दी| इस पूरे मामले पर बड़ा बयान देते हुए संजय ने कहा कि, इलेक्ट्रिक व्हीकल की ओर परिवर्तित होना एक रात का अफेयर नहीं है और इसमें समय लगेगा। उनके इस बयान में वाहन उद्योग का आक्रोश नजर आया| आने वाले दिनों में इस बयान के तूल पकड़ने की भी पूरी संभावना है |

देश के लिए सकारात्मक नतीजे आएंगे:

केंद्र सरकार द्वारा ई वाहन को प्रोत्साहित करने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि,ये एक रात में परिवर्तित होने का विषय नहीं है| सरकार जिस प्रकार इसे मीडिया में प्रोजेक्ट कर रही है उस गति से परिवर्तन होना मुश्किल है|संजय ने कहा कि,जीवाश्म ईंधन वाहनों से इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर जाने के लिए चल रही प्रक्रिया से देश के लिए सकारात्मक नतीजे आएंगे। दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनियां भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल की दिशा में तेजी से काम कर रही हैं।यह एक क्रमिक प्रक्रिया है। एक बार यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी तो हमें इससे देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल इकोलॉजी की दिशा में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे।विदित हो कि संजय कपूर ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली भारतीय कंपनी सोना कॉमस्टार के चेयरमैन हैं।वे ऑटो पार्ट निर्माता और ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चर्रस एसोसिएशन (एसीएमए) के वाइस प्रेसीडेंट भी हैं|