Arthgyani
होम > व्यक्तिगत निवेश > इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम (ELSS) क्या है ?

इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम (ELSS) क्या है ?

इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम / Equity Linked Saving Scheme (ELSS) एक साधारण इक्विटी म्यूच्यूअल फंड की तरह ही है। इसे विविध इक्विटी फंड कहना गलत नहीं होगा क्योंकि यह फंड अलग अलग उद्योगों और आकार की कंपनियों के शेयरों में निवेश करता है जिससे कि फंडमें विविधिता बनी रहे। इस योजना में अधिकतम कोष को इक्विटी में निवेश किया जाता है। इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम / Equity Linked Saving Scheme(ELSS), इनकम टैक्स के अनुछेद ८० C के अंतर्गत आने वाली बहुत ही लोकप्रिय योजना है जिसमें आय टैक्स की बचत भी होती है तथा निवेशि की गयी पूँजी में भी वृद्धि होती है. इस योजना में तीन साल की निश्चित अवरुद्धता अवधि (Lock in Period) होती है।

इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम में कैसे करें निवेश ?

कोई भी फंड कंपनी की वेबसाइट के जरिये से इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम / Equity Linked Saving Scheme में निवेश किया जा सकता है । इस योजना में निवेश एकमुश्त (lumpsum) में किया जा सकता है साथ ही इसमें सिस्टेमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) के माध्यम से अनुशासित तरीके से निवेश करने का भी विकल्प होता है, जो कि निवेशक को बाज़ार के उच्चतम स्तर को पकड़ने से बचाने में भी मददगार हो सकता है । इस बात का ध्यान रखें कि प्रत्येक एसआईपी (SIP) को एक नया निवेश माना जाता है, और प्रत्येक व्यक्ति एसआईपी (SIP) ३ साल का अवरुद्ध (lock in) करता है।बाजार में कई प्रकार के ईइक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम  मौजूद है|जैसे – सन लाइफ टैक्स रिलीफ ९६ , आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल टैक्स प्लान(ICICI Prudential Tax Plan), रिसलायंस टैक्स सेवर (Reliance Tax Save), फ्रेंक्लिन इंडिया टैक्स शील्ड फण्ड,( Franklin India Tax Shield Fund) और एक्सिस लॉन्ग टर्म इक्विटी(Axis Long Term Equity Fund) इत्यादि।

इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम में ध्यान रखने योग्य बातें:

ध्यान रहे कि कोई भी इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम / Equity Linked Saving Scheme(ELSS) फंड रिटर्न की गारंटी नहीं देता क्योंकि इस स्कीम में निवेशित पूंजी का ज्यादातर हिस्सा इक्विटी मार्केट में निवेश किया जाता हैं । हालांकि, इसमें रिटर्न ज्यादा मिलने की संभावना भी रहती है | अधिकतर हिस्सा इक्विटी मार्किट में निवेशित होने के कारण इस स्कीम में अच्छे रिटर्न के साथ जोखिम भी है | यहाँ यह समझना आवश्यक है कि निवेश में जीतनी अधिक विविधिता होगी उतना ही जोख़िम कम होगा. चूंकि यह एक इक्विटी फंड है, इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम / Equity Linked Saving Scheme(ELSS) फंड से रिटर्न इक्विटी बाजार से रिटर्न दर्शाते हैं। बेहतर फंड मेनेजर आपको बाजार से भी बेहतर रिटर्न दे सकते हैं.

इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम

इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम / Equity Linked Saving Scheme(ELSS) में टैक्स में बचत।

  1. इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम / Equity Linked Saving Scheme(ELSS) में ५०० रुपये की न्यूनतम राशि से निवेश की शुरूआत की जा सकती है ।
  2. इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम / Equity Linked Saving Scheme(ELSS) में निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है, लेकिन टैक्स की बचत केवल एक साल में अधिकतम १.५ लाख रुपये पर हासिल की जा सकती है।

इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम / Equity Linked Saving Scheme(ELSS) में १.५ लाख रुपये तक के निवेश से प्रत्येक वर्ष धारा ८० सी के तहत कर छूट प्राप्त की जा सकती है । ३ साल के निश्चित अवरुद्धता अवधि (Lock in Period) पूरी होने के बाद निवेशकों को मिलने वाला रिटर्न भी टैक्स-फ्री होता है | यदि निवेशक अपना निवेश जारी नही रखना चाहता तो वह अपने निवेश को बीच में ही रोक सकता है, लेकिन उसकी निवेश की गयी पूँजी ३ साल पूरा होने के बाद ही मिलती है | इस योजना के अंतर्गत, फंड ३ साल के अवरुद्धता अवधि (lock in period) के पूरा होने से पहले निवेश की गयी पूँजी को निकलने की अनुमति नही देता है |

निसंदेह, इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम / Equity Linked Saving Scheme(ELSS) निवेश का एक बेहतरीन विकल्प है पर अन्य सभी योजनाओं की तरह इसमें भी जोख़िम बना रहता है।