पिछले हफ़्ते शेयर बाज़ार ने कुछ को दिया ख़ास कुछ को किया निराश
6 कंपनियों की दौलत 26,624 घटी
अगर हम पिछले सप्ताह के शेयर बाज़ार पर नज़र डालें तो देश की प्रमुख 10 में से छह कंपनियों के निवेशकों की दौलत करीब 26,624 करोड़ रुपये घट गई। दरअसल, बीते सप्ताह आईसीआईसीआई बैंक के शेयर सबसे ज्यादा गिरे। रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान युनिलीवर कोटक महिंद्रा बैंक और भारतीय स्टेट बैंक का मार्केटकैप घटा। इंफोसिस, एचडीएफसी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और आईटीसी का बाजार पूंजीकरण बढ़ा।
एफएमसीजी दिग्गज हिंदुस्तान युनिलीवर का बाजार पूंजीकपण 4,589.4 करोड़ कम होकर 4,17,538.13 करोड़ रुपये तक फिसल गया। शीर्ष निजी बैंक, एचडीएफसी बैंक का मार्केटकैप 3,72.38 करोड़ रुपये घटकर 6,94,51.804 करोड़ रुपये तक आ गया। आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 6,883.44 करोड़ रुपये गिरकर 3,48,532.24 करोड़ रुपये पर आ गया। अन्य निजी बैंक कोटक महिंद्रा का बाजार मूल्यांकन 5,197.08 करोड़ रुपये घटकर 3,16,763.68 करोड़ रुपये रह गया।
- भारतीय स्टेट बैंक, का बाजार पूंजीकरण 3,123.61 करोड़ गिरा।
- हिंदुस्तान युनिलीवर का बाजार 4,589.4 करोड़ कम होकर 4,17,538.13 करोड़ रुपये तक फिसला।
- एचडीएफसी बैंक का मार्केटकैप 3,72.38 करोड़ रुपये घटकर 6,94,51.804 करोड़ रुपये तक आ गया।
- आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 6,883.44 करोड़ रुपये गिरकर 3,48,532.24 करोड़ रुपये पर आ गया।
- कोटक महिंद्रा का बाजार मूल्यांकन 5,197.08 करोड़ रुपये घटकर 3,16,763.68 करोड़ रुपये रह गया।
- रिलांयस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 3,106.21 करोड़ रुपये का गोता लगाकर 9,74,494.96 करोड़ रुपये तक हो गया।
कुछ कंपनियों को मिली बढ़त
मार्केट कैप के आधार पर रिलायंस इंडस्ट्रीज अभी भी अव्वल पायदान पर कायम है। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज दूसरे और एचडीएफसी बैंक तीसरे स्थान पर हैं। चौथे और पांचवें पायदान पर क्रमश: एचडीएफसी और हिंदुस्तान युनिलीवर मौजूद हैं।छठा स्थान आईसीआईसीआई बैंक और सातवां स्थान इंफोसिस को मिला. अंतिम तीन पायदानों पर क्रमश: कोटक महिंद्रा बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और आईटीसी रहे. बीते सप्ताह बीएसई सेंसेक्स 110.53 अंक यानी 0.26 फीसदी का गोता लगाकर 41,464.61 के स्तर पर बंद हुआ था।
प्रमुख आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का पूंजीकरण 844.29 करोड़ रुपये चढ़कर 825,674.73 करोड़ रुपये हो गया।शीर्ष होम लोन कंपनी, एचडीएफसी का पूंजीकरण 1,772.25 करोड़ बढ़कर 4,24,432.18 करोड़ रुपये हो गया। आईटी कंपनी इंफोसिस का बाजार मूल्यांकन 3,960.45 करोड़ रुपये की तेजी के साथ 3,17,730.27 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।एफएमसीजी कंपनी आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 1,843.66 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 2,93,08189 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
- एफएमसीजी कंपनी का बाजार 843.66 करोड़ रुपये बढ़कर 2,93,08189 करोड़ रुपये हुआ।
- एचडीएफसी का पूंजीकरण 1,772.25 करोड़ बढ़कर 4,24,432.18 करोड़ रुपये हो गया।
- टाटा कंसल्टेंसी का पूंजीकरण 844.29 करोड़ रुपये चढ़कर 825,674.73 करोड़ रुपये हो गया।
- आईटी कंपनी इंफोसिस का बाजार ,960.45 करोड़ रुपये बढ़कर 3,17,730.27 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।
- बीएसई सेंसेक्स 110.53 अंक यानी 0.26 प्रतिशत घट कर 41,464.61 पर बंद हुआ।