Arthgyani
होम > न्यूज > प्याज आयात

प्याज संकट ख़त्म होने के आसार

मिस्र से आयातित प्याज की पहली खेप मुम्बई पहुंची

बीते महीनों में आये प्याज संकट से तो पूरा देश परिचित हो चुका है|बारिश और बाढ़ से उत्पादन प्रभावित होने के कारण देश में प्याज की कीमतें सातवे आसमान तक जा पहुची थी|प्याज के दोहरे शतक की मार से जूझने के बाद देशवासियों के लिए राहत की खबर है| मिस्र से आयातित प्याज की पहली खेप मुम्बई बंदरगाह पहुंच चुकी है| इस प्याज के बाजार तक पहुँचते ही प्याज की कीमतों में कमी आनी शुरू हो जाएगी |

आयात को प्रोत्साहन:

मोदी सरकार ने प्याज संकट से निजात पाने के लिए आयात को प्रोत्साहन दिया था|सरकार ने इस संकट से बचने के 1.2 लाख टन प्याज आयात का निर्णय लिया था|विदेश व्यापार करने वाली कंपनी एमएमटीसी ने मिस्र से 6,090 टन प्याज के आयात का अनुबंध किया था|कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए सरकार ने प्याज का आयात करने की जो पहल की थी उसका परिणाम सामने आने लगा है|मिस्र से आयातित प्याज की एक या दो खेप प्रत्येक सप्ताह मुंबई स्थित नावा शेवा बंदरगाह पहुंचने लगेगी।जिसके बाद इस माह के अंत तक देश में प्याज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होगा और कीमतों पर अंकुश लगेगा। हालांकि आयातित प्याज को  बाजार तक पहुंचने में दो-तीन दिन का समय लगेगा।

राज्यों से भी पहुंचने लगेगा प्याज:

देश में प्याज की कीमतों में लगातार वृद्धि में अब नियंत्रण दिखाई देने लगेगा|आयातित प्याज के अलावा महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश तथा गुजरात से भी प्याज उपलब्ध होने लगा है। सरकार के आंकड़ों के अनुसार विभिन्न राज्यों से भी अगले कुछ दिन में प्याज की फसल मंडियों में आने लगेगी|दिसम्बर में महाराष्ट्र से दो लाख मीट्रिक टन, मध्यप्रदेश से 1.5 लाख मीट्रिक टन, गुजरात से 0.85 लाख मीट्रिक टन तथा कर्नाटक से एक लाख मीट्रिक टन मंडियों में पहुंचने की उम्मीद है।प्याज की आवक से प्याज के दामों में तेजी से गिरावट आने की संभावना है|

अफगानिस्तान से भी आया प्याज:

इसके पहले भारत सरकार ने प्याज के हाहाकार पर नियंत्रण के लिए अफगानिस्तान से प्याज आयात किया था|वाघा सीमा के रास्ते अफगानिस्तान से सैकड़ों ट्रक  प्याज अटारी सड़क सीमा पर स्थित इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (आईसीपी) में पहुंचे थे।अफगानिस्तान से आयातित प्याज 35 से 40 रुपये प्रति किलो की दर से खरीदे गए थे। प्याज को कस्टम ड्यूटी से बाहर रखने के कारण ये आईसीपी से सीधा थोक मंडियों में पहुंचे|जहां इन्हें नासिक का प्याज बताकर रिटेलरों ने  65 से 70 रुपये प्रति किलो तक बेचा|बता दें अफगानिस्तान के प्याज की गुणवत्ता बेशक नासिक के प्याज से कम है,लेकिन अफगानी प्याज स्वाद में अच्छा होता है।