Arthgyani
होम > न्यूज > Jio को टक्कर देने Airtel ने उठाया बड़ा कदम, 399 रुपए में मिलेगा 4G स्मार्टफोन

Jio को टक्कर देने Airtel ने उठाया बड़ा कदम, 399 रुपए में मिलेगा 4G स्मार्टफोन

Airtel भारत के स्थानीय ब्रैंड्स के साथ मिलकर लॉक्ड और अनलॉक्ड दोनों तरह के स्मार्टफोन लॉन्च करने पर काम कर रही है।

देश की टेलीकॉम कंपनियों में अपने ग्राहकों को सस्ता डेटा प्लान देने की होड़ मची रहती है। हालांकि, Jio ने सस्ते डेटा प्लान के साथ सस्ता 4G फोन लॉन्च कर सभी को पीछे छोड़ दिया था। ऐसे में अब Jio को टक्कर देने भारत की टेलीकॉम कंपनी Airtel भी मैदान में उतर गई है। खबरों की मानें तो Airtel भी जल्द ही भारतीय मार्केट में सस्ते 4G स्मार्टफोन्स लॉन्च कर सकती है। दरअसल, ऐसा करके टेलीकॉम कंपनी Airtel भारत के 2G यूजर्स को रिलायंस Jio में शामिल होने से रोकना चाहती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Airtel जल्द ही कुछ स्मार्टफोन कंपनियों के साथ साझेदारी कर सकती है। दरअसल, Airtel ऐसा Jio को ध्यान में रखकर कर रही है। खबरों की मानें तो Jio भी जल्द ही ऐंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला सस्ता 4G फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

Airtel जल्द लाएगी लॉक्ड और अनलॉक्ड स्मार्टफोन

Airtel भारत के स्थानीय ब्रैंड्स के साथ मिलकर लॉक्ड और अनलॉक्ड दोनों तरह के स्मार्टफोन लॉन्च करने पर काम कर रही है। भारत में लॉक्ड डिवाइस का बहुत ज्यादा चलन नहीं है। लेकिन, विदेश में टेलिकॉम ऑपरेटर्स स्मार्टफोन कंपनियों के साथ मिलकर ऐसे फोन लाते हैं जो टैरिफ प्लान या मंथली पेमेंट ऑप्शन के साथ आते हैं। वहीं, अब Airtel भी भारत में ऐसे ही फोन लाने पर जोर देर ही है।

Airtel का पहला स्मार्टफोन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Airtel ने स्थानीय ब्रैंड Celkon के साथ साझेदारी करके ‘मेरा पहला स्मार्टफोन’ प्रोग्राम की शुरूआत की थी। जिसके तहत Airtel ने सस्ते दाम पर 4G स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। खबरों की मानें तो Airtel जल्द ही 399 रुपए में जल्द ही नया 4G स्मार्टफोन ऑफर कर सकती है।