Arthgyani
होम > न्यूज > रिलायंस इंडस्ट्री में बढ़ाई हिस्सेदारी अंबानी परिवार ने

रिलायंस इंडस्ट्री में बढ़ाई हिस्सेदारी अंबानी परिवार ने

परिवार के सभी सदस्यों के पास बराबर संख्या में शेयर है।

अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी ने अपनी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) में हिस्सेदारी बढ़ाई है। उनके साथ ही उनकी पत्नी और बच्चों ने भी कंपनी के कुछ शेयर खरीदे हैं। उन्होंने यह हिस्सेदारी अन्य प्रमोटर समूह की इकाई से खरीदी है।

नियामक को दी गई जानकारी के अनुसार, इस तेल और पेट्रोकेम दिग्गज में प्रमोटर समूह की हिस्सेदारी में कोई बदलाव नहीं हुआ है और यह 47.45 फीसदी पर बरकरार है। कंपनी की प्रमोटर समूह की इकाई दवर्षि कमर्शियल एलएलपी ने कंपनी की हिस्सेदारी बेची है।

इस बिक्री के बाद देवर्षि कमर्शियल के पास 8.01 फीसदी हिस्सेदारी बचेगी, जो पहले 11.21 फीसदी थी। इस इकाई में अंबानी परिवार के अलावा दो अन्य प्रमोटर इकाइयों- तत्वम एंटरप्राइसेज एलएलपी और समरजीत एंटरप्राइज एलएलपी- को बेची है। मुकेश अंबानी के पास निजी तौर पर कंपनी के 72.31 लाख शेयर या 0.11 फीसदी हिस्सेदारी है, जो उन्होंने बढ़ाकर 75 लाख शेयर या 0.12 फीसदी कर दी है। उनकी पत्नी नीता अंबानी के पास भी अब कंपनी के 75 लाख शेयर हैं, जो पहले 67.96 लाख शेयर थे।

अकाश और ईशा के खाते में 75 लाख शेयर

जुड़वा भाई-बहन अकाश और ईशा के पास पहले 67.2 लाख शेयर थे, मगर अब दोनों के खाते में 75 लाख शेयर हैं। सबसे छोटे भाई अनंत अंबानी के पास भी रिलायंस के 75 लाख शेयर हैं, जबकि उनके पास पहले सिर्फ कंपनी के 2 लाख शेयर थे। शेयर ट्रांसफर करने की कोई वजह नहीं दी गई है।
यह पहली बार है जब रिलायंस इंडस्ट्रीज में मुकेश अंबानी और उनके परिवार के सभी सदस्यों के पास बराबर संख्या में शेयर है। इससे पहले मुकेश अंबानी के पास सबसे अधिक शेयर थे। उनके पास नीता अंबानी और फिर ईशा व अकाश और अंत में अनंत का नंबर आता था।

लेन-देन हुआ प्रमोटर्स इकाइयों के बीच

बाजार को दी गई जानकारी के अनुसार, तत्वम एंटरप्राइसेज ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी को 6.81 फीसदी से बढ़ाकर 8.01 फीसदी किया है। इसी तरह, समरजीत एंटरप्राइसेज के पास अब कंपनी की 1.83 फीसदी हिस्सेदारी है, जो पहले सिर्फ 200 शेयर थे।
जानकारी के अनुसार, यह लेन-देन प्रमोटर्स और प्रमोटर समूह की इकाइयों के बीच हुआ है. इसमें कहा गया, “प्रस्तावित लेन-देन सिर्फ प्रमोटर और प्रमोटर समूह में शामिल लोगों के बीच हुआ है।” बता दें कि प्रमोटर समूह में दवर्षि कमर्शियल अब भी सबसे बड़ी शेयरधारक है।