Arthgyani
होम > न्यूज > प्रधानमंत्री किसान योजना से जुड़ने के लिए प.बंगाल सरकार से की अपील: केंद्र सरकार

प्रधानमंत्री किसान योजना से जुड़ने के लिए प.बंगाल सरकार से की अपील: केंद्र सरकार

पश्चिम बंगाल के किसानो के लिए 4,000 करोड़ का लाभ पहुंच पायेगा।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू हुए एक साल हो गया है। इस योजना से लगभग सभी राज्य जुड़े हुए हैं। लेकिन केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का कहना है की अब तक इस योजना से पश्चिम बंगाल नहीं जुड़ा है। केंद्रीय मंत्री का कहना है की हमने पश्चिम बंगाल सरकार से प्रधानमंत्री किसान योजना से जुड़ने की अपील की है, ताकि पश्चिम बंगाल के किसान भी इस योजना से लाभान्वित हो सके।

केंद्र सरकार चाहती है कि पश्चिम बंगाल भी इस योजना से जुड़े वहां के किसानो को भी इसका लाभ मिले। पुरे देश में अब तक 8.45 करोड़ किसानो को इसका लाभ मिल चूका है। भारत सरकार का लक्ष्य है 14 करोड़ किसानो को इसका लाभ मिल सके। इस योजना के एक साल पूरा होने पर सरकार ने किसानो की सहूलियत के लिए प्रधानमंत्री किसान योजना का एप भी पेश किया है।

  70 लाख किसानो को मिलेगा इसका लाभ      

पश्चिम बंगाल सरकार इस योजना से जुडती है तो पश्चिम बंगाल के 70 लाख किसानो को इसका लाभ मिलेगा। इस योजना के तहत पश्चिम बंगाल के किसानो के लिए 4,000 करोड़ का लाभ पहुंच पायेगा। केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया की पश्चिम बंगाल के 70 लाख किसानो में से 10 लाख किसानो ने प्रधानमंत्री किसान योजना में ऑनलाइन के जरिये रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं।

केन्द्रीय कृषि मंत्री का कहना है के अगर पश्चिम बंगाल सरकार इस योजना के साथ जुड़ती है तो वहाँ के किसानो को इस योजना का नकद लाभ दिया जाएगा। इसका असर पश्चिम बंगाल की अर्थव्यस्था को भी बढ़ावा मिलेगा। कृषि मंत्री ने कहा की मैंने पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री को दो बार पात्र लिख चूका हूँ इस योजना इ शामिल होने के लिए। लेकिन मुख्यमंत्री की तरफ से अब तक तक कोई जवाब नहीं आया है।