Arthgyani
होम > न्यूज > ATM एसोसिएशन ने RBI से की Withdrawal इंटरचेंज फीस बढ़ाने मांग

ATM एसोसिएशन ने RBI से की Withdrawal इंटरचेंज फीस बढ़ाने मांग

देश में ATM की संख्या को कैसे बढ़ाया जाए इसका पता लगाने के लिए RBI ने पिछले साल एक उच्चस्तरीय कमिटी का गठन किया ​था

अगर रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) ने अगर अपने ही द्वारा गठित कमेटी की सिफारिशें मान ली तो आपके ATM से कैश निकालना महंगा पड़ सकता है| भारतीय ATM ऑपरेटर्स एसोसिएशन ने RBI को एक लेटर लिखकर ग्राहकों द्वारा ATM से कैश विड्रा करने पर इंटरचेंज फीस (Interchange Fee) बढ़ाने की मांग की है|

वर्तमान में है 5 ट्रांजैक्शन फ्री 

ज्ञात हो वर्तमान में RBI द्वारा ATM से कैश विड्रॉल पर इंटरचेंज फीस को 15 रुपए प्रति ट्रांजैक्शन रखा गया है| यह चार्ज भी प्रति ग्राहक प्रति महीने 5 ट्रांजैक्शन के बाद ही लगता है| इसी चार्ज को लेकर कॉनफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CATMi) का कहना है कि ATM मशीनों की डेली ऑपरेशन के लिए यह चार्ज पर्याप्त नहीं है|

इकोनॉमिक टाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले यह बात निकल कर आ रही है कि ATM ऑपरेटर्स एसोसिएशन ने कहा है कि अगर RBI इंटरचेंज फीस बढ़ाने की अनुमति नहीं देता है तो इससे उनके कारोबार पर बुरा असर पड़ेगा| खासतौर पर इसका असर नए ATM मशीनों को इंस्टॉल करने पर होगा|

हाल में चाय बागानों में कम ATM का मुद्दा उठा था 

ज्ञात हो कि देश में ATM मशीनों की पहुंच बढ़ाने के लिए लगातार कवायद की जा रही है| इसी से संबंधित एक घटना में जब हाल ही वित्त मंत्री जब कोलकाता दौरे पर गई थी तो वहां के उद्योग समूहों ने चाय बागानों के आस पास ATM की किल्लत होने की बात कही थी, इसपर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसकी पूर्ति का आश्वासन दिया था|

उल्लेखनीय है कि पिछले साल ही RBI ने उच्चस्तरीय कमिटी का गठन किया ​था| इस कमिटी की जिम्मेदारी थी कि वो ये बताए कि देश में ATM की संख्या को कैसे बढ़ाया जाएगा और सुदूर जगहों पर ATM का पहुंच कैसे बढ़े| दिसंबर महीने में ही इस कमिटी ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी|

भारतीय ATM ऑपरेटर्स एसोसिएशन ने रिजर्व बैंक को ये सभी सलाह दिए हैं:

  1. RBI ने ATM की सुरक्षा और मेंटेनेंस की अनुपालन ​स्टैंडर्ड को बढ़ा दिया है| RBI के इस फैसले के बाद किसी भी ATM मशीन की सुरक्षा और मेंटेनेन्स खर्च पहले से अधिक बढ़ गई है| इसके उलट ATM सुविधा प्रदान करने वाली कंपनियों की रेवेन्यू पर कोई असर नहीं पड़ा है|
  2. 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरी क्षेत्रों ATM फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पर इंटरचेंज फीस को 17 रुपए और नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन को 7 रुपए किया जाए| यहां पर Free विड्रॉल की लिमिट को घटाकर 3 कर दिया जाए|
  3. 10 लाख से कम आबादी वाले क्षेत्रों में ATM इंटरचेंज चार्ज को बढ़ाकर 18 रुपए प्रति ट्रांजैक्शन कर दिया जाए| 18 रुपए का चार्ज फाइनेंशियल चार्ज और 8 रुपए नॉन-फाइनेंशियल चार्ज के तौर पर 8 रुपए वसूला जाए| वहीं free ट्रांजैक्शन की लिमिट को 6 कर दिया जाए|