Arthgyani
होम > न्यूज > Auto Expo 2020: स्कोडा ने Rapid का पेश किया अल्ट्रा एडवांस मॉडल

Auto Expo 2020: स्कोडा ने Rapid का पेश किया अल्ट्रा एडवांस मॉडल

Auto Expo 2020 में देश की बड़ी ऑटो कंपनियों के साथ विदेशी कंपनियां भी अपने नए वाहनों की लॉन्चिंग कर रही हैं

भारत का सबसे बड़ा और दुनिया का दूसरा सबसे बड़े Auto Expo 2020 ने रंग पकड़ना शुरू कर दिया है| आज आम जनता के लिए पहला दिन है, मगर कल से ही VIP डेलीगेट्स के लिए कल से शुरू है और कल चेक रिपब्लिक की ऑटो कंपनी स्कोडा (skoda) भी अपने भारतीय ग्राहकों के लिए सिडान कार रैपिड (Skoda Rapid) का नया वर्जन लेकर आई है|

Auto Expo 2020 का बन सकता है आकर्षण 

ज्ञात हो कि भारत में रैपिड स्कोडा की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक है| इसी के चलते कंपनी ने ग्राहकों को इस कार का फ्रेश लुक देने के लिए इसमें कुछ अल्ट्रा अपडेट्स के साथ पेश की है| यह आम जनों के लिए आकर्षण का केंद्र बन सकता है|

नई स्कोडा रैपिड में BS-6 कम्प्लाइंट के साथ

नई स्कोडा रैपिड में BS-6 कम्प्लाइंट के साथ पेश की गई है और इसमें पेट्रोल इंजन दिया गया है| रैपिड में अब नया 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा| जो कि 115hp की पावर और 200Nm का टॉर्क जनरेट करता है| जब कि पहले आपको रैपिड में 1.6-लीटर इंजन मिलता था, जिसे कंपनी ने अब बंद कर दिया है|

ये हैं नए अपडेट्स

नई स्कोडा रैपिड में 7-स्पीड DSG (डायरेक्ट शिफ्ट गियर) गियरबॉक्स और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा| कार के ओवरऑल डिजाइन में लोगो की पसंदगी की वजह से ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं| ज्ञात हो कि स्कोडा रैपिड अपने यूनिक डिजाइन के लिए पहचाना जाता है|

कंपनी ने बाज़ार मूल्य का नहीं किया है खुलासा 

जबसे कंपनी ने घोषणा की थी कि वह Auto Expo 2020 में रैपिड का नया वर्जन पेश करेगी, तबसे लोगों में काफी उत्साह था| लोगों के उम्मीदों के अनुरूप ही कंपनी ने नई रैपिड के इंटिरियर में जो बदलाव किए हैं वह उल्लेखनीय है| कार में अब बड़ा और अपडेटेड टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा| साथ ही स्कोडा ने नई रैपिड का मैट कॉन्सेप्ट भी शोकेस किया है| इसके बाज़ार मूल्य के संदर्भ में कंपनी ने कोई ऑफिसियल अनाउंसमेंट नहीं की है| उम्मीद है कि यह ओल्ड रैपिड से थोड़ी अधिक कीमत पर उपलब्ध होगी|