Arthgyani
होम > न्यूज > कोरोना वायरस: म्‍यूचुअल फंडों की कर सकेंगे ऑनलाइन ट्रांजेक्‍शन

कोरोना वायरस: म्‍यूचुअल फंडों की कर सकेंगे ऑनलाइन ट्रांजेक्‍शन

Coronavirus India Update: कोरोना वायरस: म्‍यूचुअल फंडों की कर सकेंगे ऑनलाइन ट्रांजेक्‍शन

म्‍यूचुअल फंड कंपनियां फिलहाल अभी केवल ऑनलाइन ट्रांजेक्‍शन की सुविधा देंगी। विभिन्‍न इलेक्‍ट्रॉनिक माध्‍यमों से यह काम किया जा सकता है। इन्‍हें अपने कलेक्‍शन सेंटर और ब्रांच ऑफिस बंद करने के लिए कहा गया है। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए यह एहतियाती कदम उठाया गया है। म्‍यूचुअल फंड कंपनियों के संगठन एम्‍फी ने यह जानकारी दी।

सोशल डिस्‍टेंसिंग यानी सामाजिक दूरी को बनाने के लिए कई राज्‍य सरकारों और म्‍यूनिसिपल अथॉरिटी ने प्राइवेट दफ्तरों को बंद करने के आदेश दिए हैं। कोविड-19 की रोकथाम के लिए लोगों को ऑफिस में जुटने से रोकने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है।

स्थितियां सामान्‍य होने तक होगी ऑनलाइन ट्रांजेक्‍शन 

एम्‍फी ने कहा कि निवेशकों, डिस्‍ट्रीब्‍यूटरों और म्‍यूचुअल फंड के कर्मचारियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए सभी म्‍यूचुअल फंड अपने कलेक्‍शन सेंटर और ब्रांच ऑफिस बंद रखेंगे। विभिन्‍न इलेक्‍ट्रॉनिक माध्‍यमों से केवल ऑनलाइन ट्रांजेक्‍शन की अनुमति होगी। इनमें म्‍यूचुअल फंडों की वेबसाइट, वेब पोर्टल, विभिन्‍न डिजिटल प्‍लेटफॉर्म, एप या वर्चुअल चैनल वगैरह शामिल हैं। इस पर तब तक अमल किया जाएगा जब तक स्थितियां सामान्‍य नहीं हो जाती हैं।

मोबाइल और व्‍हाट्सएप के जरिये ट्रांजेक्‍शन को किया जाएगा स्वीकार

संगठन ने निवेशकों और डिस्‍ट्रीब्‍यूटरों से कहा है कि वे म्‍यूचुअल फंड ट्रांजेक्‍शन के लिए डिजिटल/इलेक्‍ट्रॉनिक माध्‍यमों का इस्‍तेमाल करें। म्‍यूचुअल फंड कंपनियों ने निवेशकों को यह कहना शुरू कर दिया है कि वे डिजिटल ट्रांजेक्‍शन के लिए खुले हुए हैं।

उदाहरण के लिए पीपीएफएएस म्‍यूचुअल फंड ने अपने निवेशकों को संदेश दिया है कि फंड हाउस ऑफलाइन ट्रांजेक्‍शन नहीं स्‍वीकार करेगा।पीपीएफएएस ने कहा, ”सोमवार से हम केवल अपने मोबाइल और व्‍हाट्सएप के जरिये ट्रांजेक्‍शन को स्‍वीकार करेंगे। सभी ऑफलाइन चैनल के विकल्‍पों को फिलहाल निलंबित कर दिया गया है।”