Arthgyani
होम > म्यूच्यूअल फंड > करोड़पति बनना चाहते हैं तो म्यूचुअल फंड में ऐसे करें निवेश, ये हैं बेहद कारगर टिप्स

करोड़पति बनना चाहते हैं तो म्यूचुअल फंड में ऐसे करें निवेश, ये हैं बेहद कारगर टिप्स

Mutual Funds में निवेश करने के लिए सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी SIP एक अच्छा जरिया है। बहुत सारे ऐसे Mutual Funds हैं, जो लंबी अवधि के लिए 12 फीसदी से भी अधिक रिटर्न देते हैं।

वर्तमान में शायद ही कोई ऐसा इंसान होगा, जिसके दिलो दिमाग में अमीर होने की ख्वाहिश ना हो। यदि वह लखपति है तो करोड़पति बनना चाहेगा। करोड़पति है तो वह अरबपति बनने के लिए बेताब होगा। इसको इंसानी फितरत भी कह सकते हैं। लेकिन, अपार संसाधनों और संभावनाओं के बीच अमीर या करोड़पति बनना कोई बड़ी बात नही है। बल्कि, उसके ल‍िए जरूरत है एक सही प्लानिंग और टाइमिंग की।

छोटी लागत से शुरू करें निवेश

यदि आपने टार्गेट तय कर लिया है और उसे हासिल करने के लिए लगातार निवेश कर रहे हैं, तो एक छोटे निवेश से भी बड़ा लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। यदि आप एक नौजवान हैं तो परंपरागत तरीकों से हटकर Mutual Funds में निवेश करें। क्योंकि Mutual Funds में लगातार छोटा निवेश करके भी एक बड़ा फंड जुटाया जा सकता है।

लंबी दूरी के लिए Mutual Funds हैं शानदार विकल्प

Mutual Funds में लंबी अवधि के लिए निवेश करने से पहले उससे जुड़ी सही जानकारी हासिल करें। इसके बाद ही उसमें निवेश करें। यदि आप नौजवान हैं और एक छोटी नौकरी के मालिक भी हैं तो अपने जेब खर्च से महज 50 रुपए बचाकर भी आप करोड़पति बन सकते हैं। क्योंकि Mutual Funds आपके निवेश का शानदार रिटर्न देते हैं।

SIP के जरिए करें निवेश और ऐसे बनें करोड़पति

Mutual Funds में निवेश करने के लिए सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी SIP एक अच्छा जरिया है। बहुत सारे ऐसे Mutual Funds हैं, जो लंबी अवधि के लिए 12 फीसदी से भी अधिक रिटर्न देते हैं। ऐसे में यदि आप 50 रुपए रोजाना बचाकर महीने में 1500 रुपए Mutual Fund यानी SIP करते हैं तो अनुमानित रिटर्न 1.56 करोड़ रुपए होगा। जबकि 30 साल में आपका कुल निवेश सिर्फ 5.4 लाख रुपए ही होगा। इस आधार से यदि 30 साल की उम्र में भी निवेश शुरू करते हैं तो 60 साल की उम्र में आप करोड़पति बन जाएंगे।

जोखिम के साथ Mutual Funds में ऐसे भी कर सकते हैं निवेश

डाइवर्सिफाइड Mutual Funds के बजाए छोटे या मिडकैप फंड्स में निवेश से बेहद कम समय में करोड़पति बना जा सकता है। Mutual Funds के यह निवेश बेहद कम अवधि के होते हैं। लेकिन इनमें ज्यादा जोखिम के साथ फायदा भी ज्यादा होता है। जानकरों की मानें तो पिछले कुछ सालों में में Mutual Funds में रिटर्न का ग्राफ हल्का गिरा है। लेकिन, लंबी अवधि के लिए अभी भी अच्छे विकल्प हैं।

म्यूचुअल फंड में निवेश करने से पहले जान लें यह बेहद महत्‍वपूर्ण सबक, इनका हमेशा रखें ध्यान