Arthgyani
होम > म्यूच्यूअल फंड > समय-समय पर अपने पोर्टफोलियो की जांच करें

Corona महामारी में निवेश करने से पहले जान लें यह बेहद महत्‍वपूर्ण सबक, इनका हमेशा रखें ध्यान

वैसे निवेशकों की दुनिया में आम तौर पर कहा जाता है कि बाजार की गिरावट में अच्छे शेयरों में खरीद का मौका मिलता है, ये मंत्र कोरोना काल में भी उपयोगी है

कोरोना महामारी ने बीते कुछ महीनों में मानव जाति को कुछ ऐसे घाव दिए हैं जो लोगों के जेहन में हमेशा जिंदा रहेंगे। हालांकि, यह दौर भी हमें कुछ नया सिखा कर जाएगा। हां, यदि आप एक निवेशक हैं तो कोरोना महामारी के इस काल में आपको बहुत कुछ सबक लेने के की जरूरत है। वैसे निवेशकों की दुनिया में आम तौर पर कहा जाता है कि बाजार की गिरावट में अच्छे शेयरों में खरीद का मौका मिलता है, ये मंत्र कोरोना काल में भी उपयोगी है। हालांकि, इसके अलावा भी कई अहम मंत्र हैं जो कृष्‍ण शर्मा नेशनल लीड ट्रेनिंग HDFC AMC ने दिए हैं।

Corona काल में एक निवेशक को यह सबक लेना है बेहद जरूरी

1. समय-समय पर अपने पोर्टफोलियो की जांच करें

समय-समय पर अपने पोर्टफोलियो और एसेट एलोकेशन की समीक्षा और रीबैलेसिंग करके आप अपने मुनाफे को बढ़ा सकते हैं। इस प्रक्रिया के जरिए आप कम मुनाफे वाले या घाटे वाले स्टॉक्स से निकलकर अधिक रिटर्न देने वाले स्टॉक्स में अपना निवेश ट्रांसफर करते हैं उससे बेहतर रिटर्न की उम्मीद बनती है।

2. सही निर्णय लें और जोखिमों से बचेें 

Equity Market में निवेश के साथ सदैव अनिश्चितता और जोखिम जुड़ा रहता है लेकिन अगर हम डर और लालच की भावाना से उबरकर सही निर्णय ले तो जोखिमों से बच सकते हैं।

3. ब्‍याज दर और महंगाई को ध्‍यान में रखें

परंपरागत तरीकों से हटकर निवेश करें। क्‍योंकि पहले ज्‍यादा चीजें फिक्‍स रहती थीं। लेकिन वर्तमान में हर स्‍थिति कुछ महीनों में ही बदल जाती हैं। इ‍सलिए निवेश से पहले उसकी रणनीति बनाएं। कहीं भी पैसा लगाने से पहले ब्‍याज दर और महंगाई को ध्‍यान में रखें। साथ ही निवेश से पहले फाइनेंशियल प्‍लानिंग जरूर करें।

4. 6 महीने का इमर्जेंसी फंड जरूर अपने पास रखें

कोरोना काल जैसे बुरे वक्‍त से निपटने के लिए कम से कम 6 महीने का इमर्जेंसी फंड अपने पास रखें। जिससे किसी भी विपरीत परिस्‍थिती में आप अपना जीवन यापन कर सकते हैं। किसी भी तरह के खतरे या प्राकृतिक बाधा से निपटने के लिए बेहतर से बेहतर इंश्‍योरेंस लें।

5. म्‍यूचुअल फंड पर निवेश करने पहले जान लें यह खास सबक

म्‍यूचुअल फंड को लेकर सही जानकारी हासिल करें। इसके बाद ही उसमें निवेश करें। म्‍यूचुअल फंड की तरफ लोगों का रुझान बेहद बढ़ा है। क्‍योंकि म्‍यूचुअल फंड बाजार के जोखिमों को मैनेज करता है। इसलिए म्‍यूचुअल फंड में निवेश से पहले अपने लक्ष्‍य को तय करें और फिर उसमें निवेश करें। म्‍यूचुअल फंड में एसेट एलोकेशन के जरिए आप हाई रिश्‍क के साथ भी निवेश कर अच्‍छा पैसा कमा सकते हैं।

6. एक्‍सपर्ट की सलाह पर जरूर निवेश करें

एक आम निवेशक अपना पैसा निवेश करने से एक्‍सपर्ट से जरूर सलाह लें। क्‍योंकि, आपका एक्‍सपर्ट आपको सही प्‍लानिंग के साथ निवेश करने की सलाह देता है। साथ ही एक एक्‍सपर्ट आपकी आमदनी के साथ समय-समय पर आपके पोर्टफोलियो की पड़ताल करता है। इसके बाद ही वह निवेश की सलाह देता है।

7. साल में एक बार जरूर पोर्टफोलियो का रिव्‍यू करें

साल में एक बार जरूर अपने पोर्टफोलियो का रिव्‍यू करें। साथ ही अधिक रिटर्न को देखकर निवेश करने से बचें। क्‍योंकि अधिक निटर्न के चक्‍कर में निवेश जोखिम भरा भी साबित हो सकता है।

इन सात टिप्स से आपको अपनी निवेश रणनीति बनाने में मदद मिलेगा। साथ ही आप योजना बना सकते हैं कि कोरोना संकट काल के दौरान कैसे सुरक्षित रूप से निवेश किया जाए।