Arthgyani
होम > न्यूज > RBI ने दिया कोरोना के प्रभाव से बाज़ार को बचाने का आश्वासन

RBI ने दिया कोरोना के प्रभाव से बाज़ार को बचाने का आश्वासन

बाज़ार ने RBI के आश्वासन को सकारात्मक तरीके से लिया

चीन से निकला कोरोना वायरस आज विश्व के कई देशों में विस्तार ले चूका है| यह वायरस न सिर्फ लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है, बल्कि यह वैश्विक व भारतीय व्यापार-बाज़ार के लिए भी घातक साबित हो रहा है| आयात-निर्यात से लेकर बहुत सी वैश्विक कारोबारी गतिविधियों पर रोक लग चुकी है, या रफ़्तार स्लो हो चुकी है| बहुत से देशों को पर्यटकों के आवाजाही पर अवरोध लगाना पड़ रहा है| शेयर बाज़ार में बिकवाली अपने चरम पर है और निवेशक निरंतर धन निकासी किए जा रहे हैं|

रखे हुए है करीबी नज़र:

ज्ञात हो कि इनसब को देखते हुए बाज़ार और निवेशक पूरी तरह से डर गए है| इसी डर को खत्म करने की मंसा से भारत के सबसे बड़े बैंक रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) ने आश्वासन देते हुए कहा है कि वह कोरोना से उत्पन्न स्थिति पर करीबी नज़र बनाए हुए है और अगर आवश्यकता हुई तो वाजिब कदम उठाएगी|

भारत के साथ वैश्विक गतिविधियों पर भी है नज़र:

RBI ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा है कि समय आने पर वह वित्तीय स्थिरता को स्थापित करने के लिए आर्थिक कदम उठाएगी| बैंक ने साथ ही कहा है कि वह भारत के साथ-साथ वैश्विक गतिविधियों पर करीब से दृष्टी रखे हुए है, और इस वायरस से उत्पन्न व्यापारिक स्थिति में संतुलन बनाने और भारतीय बाज़ार को इसके प्रभाव से बचाने के लिए समय आने पर कदम उठाएगी|

निवेशकों ने दिल खोल कर कर की खरीददारी 

RBI ने अपने वक्तव्य में कहा है कि चीन से उत्पन्न इस वायरस ने भारत सहित पूरे विश्व के कारोबार पर बहुत नकारात्मक प्रभाव डाला है, और इस वायरस के नकारात्मक प्रभाव से भारतीय बाज़ार को संतुलन प्रदान करना होगा| लगता है कि RBI के इस आश्वासन से निवेशकों में थोड़ी उम्मीद जगी है और उन्होंने आज दिल खोल कर खरीददारी की है|

ज्ञात हो कि RBI के इस आश्वासन का असर आज भारतीय शेयर बाज़ारों पर भी पड़ा और लगातार सात कारोबारी दिनों से भारी नुकसान के साथ बंद हो रहा भारतीय शेयर बाज़ार ने आज बढ़त के साथ क्लोजिंग की, हालांकि शेयर बाज़ार के इस सकारात्मक दिन के लिए वैश्विक बाज़ारों का भी प्रभाव रहा, क्योंकि वैश्विक शेयर मार्केट ने भी कल सकारात्मक स्तर पर क्लोजिंग की थी|