Arthgyani
होम > न्यूज > Deendayal Antyodaya Yojana – (DAY-NULM)

Deendayal Antyodaya Yojana – (DAY-NULM)

उत्तर भारत के 1505 शहरों को इस मिशन के साथ जोड़ा जाएगा।

Deendayal Antyodaya Yojana – National Urban Livelihoods Mission (DAY-NULM): राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की शुरुआत 2013 में की गई थी। इस योजना को 791 शहरों में लागू किया गया था। 1 लाख की आबादी वाले शहरों में इस योजना को शुरू किया गया है। लेकिन फिलहाल सरकार ने इसका दायरा बढ़ा कर 3250 शहरों तक कर दिया है। सरकार ने राष्ट्रिय शहरी आजीविका मिशन का नाम बदल कर दीनदयाल अंत्योदय मिशन कर दिया है।

राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के दायरे को बढ़ाया गया है। तमिलनाडु में इसका विस्तार ज्यादा किया गया है। तमिलनाडु में 681 नगरों को इस मिशन में शामिल किया गया है। ये मिशन अभी तक तमिलनाडु के 40 शहरों तक ही सिमित था। इसी तरह अन्य राज्यों को भी इस योजना के तहत बढ़ावा दिया गया है। उत्तर प्रदेश में 82 से बढ़ाकर 566 कर दिया है। मध्य प्रदेश में 54 को बढ़ाकर 310 कर दिया है। महारष्ट्र में 53 को बढ़ा कर 213 कर दिया है।

कर्नाटक में 34 को बढ़ा कर 186 कर दिया है। गुजरात में 35 को बढ़ा कर 160 कर दिया है। राजस्थान में 40 को बढ़ाकर 145 कर दिया है। छत्तीसगढ़ में 28 को बढ़ाकर 40 कर दिया है। पूर्वोतर राज्यों के 130 नए नगरों को भी इस मिशन में शामिल किया गया है। अभी तक सिर्फ 88 नगर ही इस मिशन में शामिल थे।

DAY-NULM योजना के तहत कौशल प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट  

राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अब उत्तर भारत के 1505 शहरों के गरीब परिवारों को भी इस मिशन के साथ जोड़ा जाएगा। संघ शासित प्रदेश की बात करें तो पुडूचेरी को इस मिशन में शामिल किया जाएगा। दक्षिण राज्यों की बात करें तो दक्षिण के 991 शहरों को इस योजना के आधीन लाया जाएगा। पश्चिम राज्यों को भी इस मिशन में शमिल करने की प्रक्रिया है। पश्चिम राज्यों के 375 नगरों को इस योजना में जोड़ा जाएगा। पूर्व राज्यों की बात करें तो पूर्व राज्यों के 249 नगरों को इस मिशन में शामिल किया जाएगा।

राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन का उदेश्य गरीब परिवार के बच्चों को कौशल प्रशिक्षण दिलवाना और उनको कहीं पर काम दिलवाने की जिम्मेदारी ली जाती है। इस योजना के तहत आने वाले गरीब बच्चों को प्रशिक्षण के लिए 15,000 रूपये दिए जायेंगे। पूर्वोतर राज्यों और जम्मू कश्मीर में 18,000 रूपये प्रदान किये जायेंगे।